वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय में धूमधाम के साथ दो दिवसीय खेल समारोह का हुआ समापन

वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय में धूमधाम के साथ दो दिवसीय खेल समारोह का हुआ समापन

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़: शहर के वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय खेल समारोह का समापन किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता बहादुरगढ़ शिक्षा सभा, बहादुरगढ़ के प्रधान श्री श्रीनिवास गुप्ता जी ने की तथा कार्यक्रम में शहर के एस.डी.एम. अनिल यादव जी मुख्य अतिथि के रुप में पधारें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्री अनिल यादव एस.डी.एम. बहादुरगढ़ ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेलोें में निरंतर अभ्यास बहुत जरूरी है अभ्यास से हर असंभव दिखने वाले कार्य को संभव बनाया जा सकता हैं। उन्होंने महाविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने व इसे व्यवसायिक बनाने पर बल दिया तथा इस कार्य के लिए सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।

इस अवसर पर बहादुरगढ़ शिक्षा सभा बहादुरगढ़ के प्रधान श्री श्रीनिवास जी ने संस्था के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उक्त संस्था सन् 1945 में 5 कन्याओं से शुरू की गई थी। उस समय नारी शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता था मगर हमारे पूर्वजों के द्वारा किए गए इस महत्वपूर्ण कार्य के फलस्वरुप महाविद्यालय की छात्राएं हर क्षेत्र में न केवल महाविद्यालय का अपितु पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 राजवंती शर्मा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलात्मक योग क्रियाओं तथा शारीरिक गतिविधि अभ्यास प्रदर्शन के साथ उक्त समारोह का समापन किया गया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के बीच ही पी.टी. उषा, साक्षी मलिक, गीता फोगाट आदि जैसी प्रतिभाएं निवास करती हैं। अतः आप निरंतर अभ्यास करके आगे बढ़े।

उक्त प्रतियोगिता समारोह में कुमारी जया बी.ए द्वितीय वर्ष को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व कुमारी लक्ष्मी बी.ए. द्वितीय वर्ष तथा कुमारी योगिता एम. कॉम फाइनल को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्त्री खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया तथा आज आयोजित 100 मी. दौड़ में कुमारी जया ने प्रथम, कुमारी लक्ष्मी ने द्वितीय तथा कुमारी योगिता एम. कॉम फाइनल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पधारे महाविद्यालय में नामित उपप्रधान श्री राजपाल शर्मा जी ने श्री अनिल यादव एस.डी.एम. बहादुरगढ़ की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बहादुरगढ़ को सुंदर शहर बनाने के उनके सपने को साकार करने में जागरूकता हेतु संस्था द्वारा भरपूर सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ के साथ उपप्रधान श्री प्रेम बंसल जी भी उपस्थित रहे व छात्राओं की हौसला आफजाई की। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती पूनम व श्रीमती सीमा दलाल का नेतृत्व सराहनीय रहा। कार्यक्रम में मंचसंचालन श्रीमती अंजु चौधरी व डॉ0 भारती मिश्रा ने किया। 

Leave a Reply