पूर्वांचल व कबाड़ी संघ ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर किया याद

पूर्वांचल व कबाड़ी संघ ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर किया याद

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर पूर्वांचल संघ व बहादुरगढ़ कबाड़ी संघ की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथ के रूप मेंइनेलो नेता कपूर सिंह राठी, पार्षद जितेंद्र राठी, पार्षद मोहित राठी ने शिरकत की। जबकि मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी सत्येंद्र दहिया मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के संरक्षक प्रदीप सिन्हा ने की। इस मौके पर सभी ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
बैठक में कबाड़ी संघ के सदस्यों ने अपनी समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया। संघ के सदस्यों ने बताया कि कबाडिय़ों के सामने सबसे ज्यादा समस्या पहचान पत्र की सामने आ रही है, जिसके कारण उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान किया जाता है। दिल्ली से जो कबाड़ी आ रहे हैं वही लोग चोरी का सामान खरीदते हैं और अन्य अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। ऐसे लोगों की वजह से बहादुरगढ़ के स्थानीय कबाडिय़ों को बेवजह दिक्कते उठानी पड़ती है। पूछताछ के नाम पर पुलिस द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है। कई बार पुलिस विभाग व उच्चाधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत भी कराया जा चुका है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। मुख्य वक्ता सत्येंद्र दहिया ने कबाड़ी संघ को पूर्ण आश्वासन दिलाया कि उनके समक्ष आने वाली समस्याओं का निपटारा शीघ्र करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली से आने वाले कबाडिय़ों की जानकारी तुरंत पुलिस को देनी चाहिए। उन्होंने कबाडिय़ों से आह्वान किया कि वे जागरूक रहें और संघ के सदस्यों के सहयोग से अपनी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें। बहादुरगढ़ में कबाड़ी संघ के सभी सदस्यों से आह्वान किया गया कि जब भी वह फेरी पर जाए तो अपना आई कार्ड साथ रखें और लोगों को भी इस बारे में अवगत कराएं कि बिना आई कार्ड वाले कबाड़ी को अपना पुराना सामान न बेचें। बैठक में प्रधान वीरेंद्र गुप्ता, उप प्रधान प्रमोद गुप्ता, रामभजन महामंत्री, सुरेश गुप्ता, गणेश, सुरेश, मनोज, शिव प्रसाद गुप्ता, रणजीत शर्मा व अजय सहित संघ के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply