सेना में पदों पर भर्ती के लिए 20 मार्च 2023 तक ऑनलाइन पंजीकरण करें

सेना में पदों पर भर्ती के लिए 20 मार्च 2023 तक ऑनलाइन पंजीकरण करें

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, रोहतक सेना भर्ती कार्यालय के कर्नल निदेशक ने बताया कि शिक्षा विभाग के माध्यम से 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सेना भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किए गए हैं। सेना भर्ती प्रक्रिया में किये गए महत्वपूर्ण बदलाव के तहत अब प्रथम चरण में उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के बाद सामान्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा, जो वर्ष में एक बार आयोजित की जाएगी।
भर्ती निदेशक  ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के विभिन्न पदों जनरल ड्यूटी, क्लर्क, तकनीकी, ट्रेड्समैन, आरटीजीसी, नर्सिंग असिसटेंट, हवलदार सर्वेयर आदि के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जारी है। उम्मीदवार 20 मार्च तक इन पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है। पंजीकरण में किसी प्रकार परेशानी होने पर सेना भर्ती कार्यालय रोहतक के टेलिफोन नंबर 01262- 253431 फैक्स नंबर 01262-268568 या मोबाइल नंबर 8901384498 पर संपर्क कर सकते है। उन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों का आह्वान किया कि उम्मीदवार सेना भर्ती के लिए आवेदन करते समय यदि संभव हो सके तो साइबर कैफे की बजाए अपने मोबाइल फोन या कम्प्यूटर से ऑनलाइन पंजीकरण करें। साइबर कैफे से पंजीकरण करवाने वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के दौरान अनेक असुविधाएं होने के साथ-साथ उनकी व्यक्तिगत सूचना लीक होने का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती के दौरान प्राय: यह देखने में आया है कि उम्मीदवार साइबर कैफे से ऑनलाइन पंजीकरण करवाते है।

Leave a Reply