जिला के दिव्यांगों के लिए बनाए जा रहे है नए प्रमाण पत्र – उपायुक्त यशपाल

जिला के दिव्यांगों के लिए बनाए जा रहे है नए प्रमाण पत्र – उपायुक्त यशपाल

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, उपायुक्त यशपाल ने कहा है कि जिला के दिव्यांगों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांगों का दिव्यांग सर्टिफिकेट बने तीन साल या इससे ज्यादा का समय हो गया है, उनके लिए नया दिव्यांग सर्टिफिकेट और यूनिक डिसेबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड बनवाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंनेे कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दिव्यांग के पास प्रमाण पत्र व यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड होना जरूरी है उपायुक्त यशपाल ने बताया कि दिव्यांगों के नए प्रमाण पत्र तथा पुराने दिव्यांग प्रमाण पत्रों को पुन: बनाने के लिए जिला में ब्लाक स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के शिविर में जाते समय संबंधित दिव्यांग व्यक्ति को अपने साथ यूडीआईडी पर ऑनलाइन किए गए आवेदन पत्र की प्रति, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, दो फोटो, पुराना दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि किसी के पास है तो) साथ लेकर आना होगा।

निम्र स्थानों पर आयोजित होंगे विशेष शिविर 

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि 21 फरवरी को उप नागरिक अस्पताल, कलानौर में 22 फरवरी को पॉलीक्लिनिक सेक्टर-3 रोहतक, 23 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सांपला, 24 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, किलोई, 25 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिड़ी तथा 27 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, काहनौर में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने जिला के सभी दिव्यांगजनों से अपील की है कि वह उपरोक्त तिथियों में शिविरों में जाकर विकलांग प्रमाण पत्र अवश्य बनवाएं।

दिव्यांग प्रमाण पत्र के लाभ 

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र के विभिन्न लाभ है। इस प्रमाण पत्र के जरिये दिव्यांगजन व्यक्ति अपनी पहचान को सत्यापित करने के लिए विशिष्ट पहचान के रूप में इसका उपयोग कर सकते है। साथ ही सरकार के माध्यम से दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ इस प्रमाण पत्र के जरिये प्राप्त कर सकते है। इस कार्ड में एक यूनिक आईडी नंबर होगा। इस नंबर के प्रयोग से विकलांग जन ऑनलाइन आवेदन की सहायता से भी सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस आईडी कार्ड के प्रयोग से अब रेल टिकट, बस टिकेट के रिजर्वेशन में मिलने वाले आरक्षण का लाभ ऑनलाइन टिकेट बुक करने में भी प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply