मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी से रास्ता खोलने की मांग: विधायक राजेंद्र सिंह जून

मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी से रास्ता खोलने की मांग: विधायक राजेंद्र सिंह जून

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़। कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह जून ने चंडीगढ़ में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी को ज्ञापन देकर सेक्टर 9 में मेट्रो यार्ड के निकट जमीन पर बनने वाले कमर्शियल टाउन सेंटर में साथ लगती कॉलोनियों के लिए रास्ता खुलवाने की मांग की। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कृष्ण राठी, सुरेश सैनी, आनंद राठी, धर्मेंद्र राणा, अनुराग राठी, वरुण राठी सहित कई लोगों के साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी को ज्ञापन देते हुए बताया कि इस कमर्शियल टाउन सेंटर में विभाग अनुसार दयानंद नगर की गलियों का रास्ता बंद हो जाएगा, जिससे इस कमर्शियल टाउन सेंटर में दयानंद नगर, शास्त्री नगर, सैनीपुरा, दलबीर नगर के निवासियों को आवागमन करने की सुविधा नहीं मिलेगी। भविष्य में रास्ते बंद होने से बरसाती जलभराव की समस्या का भी इन कॉलोनियों के निवासियों को सामना करना पड़ेगा,क्योंकि इस मुख्य रास्ते से होते हुए इन कॉलोनियों के घरों व बरसाती पानी गन्दे नाले में जाता है। ज्ञापन लेने के उपरांत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने विधायक राजेंद्र सिंह जून को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे स्थानीय अधिकारियों से पूरी जानकारी लेकर कमर्शियल टाउन सेंटर में रास्ते खुलवाने की इस समस्या का समाधान करेंगे।


विधायक राजेंद्र सिंह जून ने बृहस्पतिवार को दिल्ली रोहतक रोड स्थित कार्यालय पर जन समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निवारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि हलके की जनता को किसी भी समस्या को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है अगर आमजन के समक्ष किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वह उन्हें जरूर अवगत कराएं ताकि समस्या का स्थाई समाधान कराया जा सके। बृहस्पतिवार को कार्यालय में जन समस्याएं सुनने के उपरांत विधायक राजेंद्र सिंह जून हलके में कई सुख-दुख के कार्यक्रमों में शरीक हुए। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन आजाद राठी,पूर्व चेयरमैन तेजवीर दलाल, उमेद सिंह खत्री,ओमप्रकाश आसोदिया,पूर्व चेयरमैन पंडित अंतराम,लाल सिंह चौहान, एडवोकेट सतीश मुदगिल, पार्षद रजनीश मोनू, दर्शन सैनी, नारायण बराही, संजय पहलवान, महेंद्र मेहन्दीपुर, वेदपाल, कृष्ण दलाल, राजेंद्र जून माजरा, देवेंद्र दहिया, मुकेश छिल्लर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply