एच.एस.एच.डी.ए. मिशन निदेशक ने किया झज्जर जिले का दौरा

एच.एस.एच.डी.ए. मिशन निदेशक ने किया झज्जर जिले का दौरा

मिशन निदेशक ने की जिला में चल रही बागवानी योजनाओं की समीक्षा

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़: झज्जर,


हरियाणा राज्य बागवानी विकास एजेंसी (एच.एस.एच.डी.ए.), पंचकूला के मिशन निदेशक डाॅ. जोगेन्द्र सिंह घणघस ने जिला झज्जर का दौरा करते हुए विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया।


झज्जर पहुँचने पर जिला बागवानी अधिकारी डॉ राजेन्द्र सिंह ने मिशन निदेशक का स्वागत किया और जिला में चल रही बागवानी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।


मिशन निदेशक ने उद्यान विकास अधिकारी, बेरी तथा जिला उद्यान अधिकारी, झज्जर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कार्यालय व्यवस्थाओं के साथ-साथ फील्ड स्तर पर क्रियान्वित की जा रही बागवानी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।


उन्होंने उद्यान अधिकारी कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं फील्ड स्टाफ के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दौरे का प्रमुख उद्देश्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का वास्तविक आकलन करना, किसानों से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निवारण सुनिश्चित करना तथा किसानों से प्रत्यक्ष फीडबैक प्राप्त कर योजनाओं को और अधिक जन-उपयोगी बनाना है।


निदेशक ने बैठक के दौरान जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारियों को आधुनिक बागवानी तकनीकों को अपनाने, उच्च बागवानी प्रथाओं को प्रोत्साहित करने तथा किसान कल्याण से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ निर्धारित समयावधि में पात्र लाभार्थियों तक पहुँचना चाहिए, इसके लिए सभी अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी व संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।


दौरे के क्रम में मिशन निदेशक ने किसानों से भी सीधा संवाद किया। इस अवसर पर डीएचओ डॉ राजेन्द्र सिंह,डाॅ. नीतू यादव, तकनीकी सहायक,सहायक परियोजना अधिकारी ज्योति,खण्ड बागवानी सलाहकार प्रदीप कुमार सहित अन्य फील्ड स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply