बहादुरगढ़ ज्वेलरी शोरूम चोरी का खुलासा, आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर, गहन पूछताछ जारी

बहादुरगढ़ ज्वेलरी शोरूम चोरी का खुलासा, आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर, गहन पूछताछ जारी

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
बहादुरगढ़ ।
पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बहादुरगढ़ क्षेत्र में हुई ज्वेलरी शोरूम चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। एंटी व्हीकल थैफ्ट झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उमेश निवासी सेक्टर-6, बहादुरगढ़ ने थाना शहर बहादुरगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका कबाड़ी मार्केट स्थित कोमल ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान है। दिनांक 7 अक्टूबर 2025 को वह अपनी दुकान को अच्छी तरह बंद कर घर चला गया था। अगली सुबह उसे सूचना मिली कि उसकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचकर जांच करने पर पाया गया कि दुकान से सोने व चांदी के आभूषणों सहित नगद राशि चोरी हो चुकी है।शिकायत के आधार पर थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी अपराध शाखाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।एंटी व्हीकल थैफ्ट झज्जर की टीम ने सीसीटीवी कैमरों, गुप्तचर विभाग और टेक्निकल जांच की सहायता से मामले की गहन जांच की। इस दौरान एंटी व्हीकल थेफ्ट में तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एक आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनू निवासी सरदार मोहल्ला, तुगलकाबाद, नई दिल्ली के रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से उसके अन्य साथियों, वारदात में प्रयुक्त वाहन तथा चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषणों की बरामदगी को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।

Leave a Reply