वार्ड 5 में निजी खर्च से करवाया नालियों का नवीनीकरण: प्रो.सीमा दलाल

वार्ड 5 में निजी खर्च से करवाया नालियों का नवीनीकरण: प्रो.सीमा दलाल

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़। इनेलो नेत्री प्रो. सीमा प्रवीन दलाल ने बताया की पिछले करीब 20 वर्षों से वार्ड नंबर 5 के शंकर गार्डन की डी-ब्लॉक की नालियां खस्ताहाल में है। सफाई के अभाव में यह नालियां गंदगी से भरी रहती है, जिस कारण घरों की दीवारों व फर्श में दरारें आ रही है। एसडीएम बहादुरगढ़ को ज्ञापन सौंपने के अलावा नगर परिषद को इस समस्या के बारे में कई बार अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि अब स्वयं के खर्चे से इन नालियों को ठीक करवाया जा रहा है, ताकि लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।
इनेलो नेत्री सीमा दलाल ने बताया कि स्वयं के खर्च से नालियों के ऊपर बने स्लैप व रेंपो को तोड़कर नालियों का नवीनीकरण करवाया गया। उन्होंने बताया कि नालियों की सफाई न होने के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई है, क्योंकि सफाईकर्मी कभी कभार ही इन नालियों की सफाई करते हैं। नालियों में भरी गंदगी के कारण कई मकानों की दीवारों व फर्श में दरारे आनी शुरू हो गई थी। कई लोग अपनी शिकायत लेकर उनके पास पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने नालियों के ऊपर बने स्लैबों को तुड़वाकर नालियों का नवीनीकरण कराकर लोगों की समस्या का समाधान कराया है। उन्होंने कहा की इनेलो की सरकार बनने पर 36 बिरादरी के साथ मिलकर बिना किसी भेद भाव के सभी प्रकार की जनसमस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। इस दौरान कमलेश, रेनू, सुशीला, आशा हुड्डा, राजबाला आदि महिला मौजूद रही।

Leave a Reply