वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक : रोहतक पुलिस ने खेतो से ट्यूबवेल का सामान चोरी करने की वारदात को हल करते हुए वारदात मे शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को आज पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक राकेश सैनी ने बताया कि गांव गढी सांपला निवासी अमीपाल की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि दिनांक 19.04.2023 को अमीपाल के खेत से ट्यूबवेल का बैंड चोरी हुआ मिला। अमीपाल के साथी महाबीर, जगबीर, विजय, रजनेश, राजेश, धर्मेन्द्र, अशोक व बिरेन्द्र के खेतो से भी टयूबैल के बैंड चोरी हुए मिले।
मामले की जांच मुख्य सिपाही संदीप द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 16.05.2023 को आरोपी लक्ष्य पुत्र बिजेन्द्र निवासी गढी सांपला को गिरफ्तार किया गया है। दौराने जांच सामने आया कि आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ जिला रोहतक व झज्जर मे चोरी, स्नैचिंग व गृहभेदन के 10 मामले दर्ज है।