बेरी( झज्जर), 27 दिसंबर। एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि धर्म नगरी बेरी को अतिक्रमण मुक्त बनाना उपमंडल प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में बेरी प्रशासन प्रभावी रूप से काम कर रहा है,आमजन को बाजार या सडक़ मार्ग पर किसी प्रकार की परेशानी ना होने पाए, इसके लिए संबंधित अधिकारी समय समय पर बाजार का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
शिव चौक और गौशाला मार्ग पर भी चली अतिक्रमण हटाओ मुहिम
इस बीच मंगलवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार मनोज जांगड़ा और सचिव राहुल कुमार के नेतृत्व में बेरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण दस्ते को देखते ही दुकानदारों ने अपने बाहर रखे सामान को समेटना शुरू कर दिया। इस बीच अधिकारियों की टीम ने भी दुकानदारों को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण ना करने के लिए चेताया। नपा की टीम ने बाजार में जिन दुकानदारों ने सरकारी भूमि पर दुकान के बाहर सामान रखा हुआ था, उनको तुरंत हटाने के निर्देश दिए।
भविष्य में दुकान के बाहर सामान मिला तो कटेगा चालान
एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि बाजार में अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने दुकानदारों से आह्वान किया कि वे स्वयं अपने सामान को निर्धारित सीमा में रखें अन्यथा प्रशासन आवश्यक कार्यवाही करेगा,जिसका खामियाजा उन्हें स्वयं भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि बेरी बाजार,शिव चौक, गौशाला रोड, बस स्टैंड के समीप दुकानदारों से सामान को दुकानों के भीतर रखने का आह्वान किया जा रहा है। यदि भविष्य में सामान बाहर मिलेगा तो संबंधित विभाग द्वारा उसे जब्त किया जाएगा व चालान भी काटा जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कूड़ा-कर्कट सड़कों पर अथवा नालियों में न फेंकने की बजाए कूड़ेदान में डालने का आह्वान किया है। इस अवसर पर नगरपालिका के एमई प्रवीण छिकारा, कनिष्ठ अभियंता रोहित कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।