वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ की एन0एस0एस0 इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय कैंप के समापन समारोह

वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ की एन0एस0एस0 इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय कैंप के समापन समारोह

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ 14 फरवरी 2023 को शहर के वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ की एन0एस0एस0 इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय कैंप के *समापन समारोह* में स्वयं सेविकाओं को प्रमाण पत्र व पैन भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर राजकुमार एन0एस0एस0 कोऑर्डिनेटर एम0डी0यू0 रोहतक ने शिरकत की। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में परनाला गांव की सरपंच श्रीमती मुकेश राठी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के प्रधान श्री श्रीनिवास गुप्ता ने की। 

प्रोफेसर राजकुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष भर में महाविद्यालय की एन0एस0एस0 इकाई समाज को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करती रही है।

 एन0एस0एस0 स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के प्रधान श्री श्रीनिवास गुप्ता ने स्वयं सेविकाओं को एन0एस0एस0 इकाई का सदस्य होने पर बधाई दी व उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों के लिए बधाई दी।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ राजव‌ंती शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एन0एस0एस0 इकाई समाज सेवा में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य समसामयिक समस्याओं को के प्रति लोगों को जागरुक करना, कैशलेस ट्रांजैक्शन व डिजिटल तकनीक को आम लोगों तक पहुंचाना तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करना होना चाहिए।

इस आयोजन में एन0एस0एस0 कैंप में सक्रिय भागीदारी के लिए *कुमारी सोनिया, कुमारी अंशी गिल व कुमारी ज्योति* बी0ए0 तृतीय वर्ष को *बेस्ट एन0एस0एस0 वालंटियर* के रूप में चुना गया। वहीं दूसरी ओर कुमारी सिमरन, कुमारी शिखा, कुमारी स्वीटी बी0ए0 तृतीय वर्ष व कुमारी स्नेहा व कुमारी तनु, बी0कॉम0 तृतीय वर्ष को भी स्मृति चिन्ह दिया गया

एन0एस0एस0 अधिकारी श्रीमती प्रवेश दहिया ने कहा कि यह कैम्प केवल हमारे महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ राजव‌ंती शर्मा के सकारात्मक दृष्टिकोण, उत्कृष्ट समाज सेवा व सहयोग के कारण सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्रधान श्री प्रेमचंद बंसल ,नॉमिनेटेड उप प्रधान श्री राजपाल शर्मा व बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के ज्वाइंट सेक्रेट्री श्री एम0सी0 जोशी भी उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयं सेविकाओं का उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उत्साहवर्धन किया।

समापन समारोह का अंत परनाला गांव के बच्चों में स्टेशनरी वितरित कर, किया गया।

Leave a Reply