मुंगान सरकारी स्कूल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मुंगान सरकारी स्कूल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

(वॉइस ऑफ बहादरुगढ़) रोहतक, गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर गांव मुंगान रोहतक में सरकारी स्कूल में हुआ सांस्कृतिक  कार्यक्रम जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सरपंच दर्शना , कवि पवन राठी और रिटायर्ड फौजी रहे जिसमे पवन राठी ने बच्चो को संस्कार , पर्यावरण और शिक्षा के प्रति जागरूक किया और एक स्वरचित कविता से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी कवि पवन राठी और श्रीभगवान वर्मा और सरपंच नरेश ने अपने विचार वक्त किए एक पेड़ देश के नाम पौधा लगाया गया कार्यक्रम के बाद पर्यावरण गतिविधि रोहतक के शिक्षण संस्थान प्रमुख व कवि पवन राठी ने रिटायर्ड फौजी के साथ बैठक की और उन्हें पर्यावरण से जोड़ते हुए ” फौजी पर्यावरण समिति मुंगान ” की नींव रखी कार्यक्रम में सरपंच दर्शना देवी , प्रतिनिधि नरेश हुड्डा , पूर्व जिला पार्षद जसवीर हुड्डा, डॉक्टर कृष्ण वर्मा, हरिद्वार से बलेश्वर महाराज व बंसी दास और स्कूल की प्रिंसिपल अनीता फोगाट, फौजी सतबीर , रामनिवास , दिलगबाग आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply