बीएमयू में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

बीएमयू में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

(वॉइस ऑफ बहादरुगढ़) रोहतक, 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बतौर मुख्य अतिथि बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर डॉ.अंजना राव, विशिष्ट अतिथि कुलपति प्रो. आर.एस.यादव ने विश्वविद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण कर गणतंत्र कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अंजना राव ने अपने संबोधन में कहा कि अपने निजी स्वार्थ को त्याग कर “राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता   को सर्वोपरि रखना  ही वास्तविक देशभक्ति है उन्होंने यह भी कहा कि जिन वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने देश की आन, बान,और शान के लिए शहादत देकर भारत की स्वतंत्रता  में अपना अहम योगदान दिया वे युगों- युगों तक अमर रहेगें। उन्हीं के बलिदान की वजह से आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं और आज अपना गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. एस. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज हमारे राष्ट्रप्रेम और एकता का प्रतीक है निश्चित रूप से राष्ट्र धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने आदर्श समाज की परिकल्पना के  विषय में बताते हुए कहा कि हमें संविधान के नियमों का पालन करते हुए जाति और धर्मगत भेद-भाव से ऊपर उठकर भारतीयता को सर्वोपरि रखना होगा तभी देश उन्नति करेगा बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की पुरुष एवं महिला एनसीसी बटालियन कैडेट ने एनसीसी इंचार्ज डॉ.अनिल डूडी और डॉ.सोनम बिसला की देखरेख मार्च पास्ट करते हुए तिरंगे को सलामी दी विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों और  विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दीं कार्यक्रम में मंच संचालन रीतू गुप्ता और डॉ.प्रमिला मलिक ने किया एजुकेशन डिपार्टमेंट की हैड डॉ.अरूणांचल ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग,फैकल्टी ऑफ लॉ और फैकल्टी ऑफ एजुकेशन का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.मनोज कुमार वर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश सिंगला, सलाहकार ओ.पी. सचदेवा, डीएसडब्ल्यू डॉ.रवि राणा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित कुमार, डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. नवीन कुमार शर्मा, डीन फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज डॉक्टर बी.एम. यादव, डॉ. सुभाष चंद्र गुप्ता, डीन फैकल्टी ऑफ आयुर्वेदा डॉ. नीरज खरे, आयुर्वेद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.अजय दहिया, डॉ. रवि राणा, डॉ. पवन जलवाल, डिप्टी डीन डॉ. सुधीर कुमार मालिक, डॉ. मनीष दलाल, डॉ. ऋतु, डीन फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डॉ.अनिल कनवा, डिप्टी डीन फैकल्टी ऑफ साइंस डॉ., पल्लवी भारद्वाज, डीन फैकल्टी ऑफ फिजियोथैरेपी डॉक्टर विनय कुमार जग्गा, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.कृष्णा, डॉ.देवेंद्र कुमार वशिष्ठ, डिप्टी डीन फैकल्टी ऑफ फिजियोथैरेपी डॉ.सोनिया सरोहा, हॉस्पिटल मैनेजर डॉ. नवदीप बिसला,डॉ. मनोज सैनी सहित सभी स्टॉफ सदस्य और छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply