मुख्यमंत्री को मिले उपहारों की ऑनलाइन पोर्टल से होगी नीलामी : डीसी

मुख्यमंत्री को मिले उपहारों की ऑनलाइन पोर्टल से होगी नीलामी : डीसी

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 24 फरवरी। आजादी अमृत महोत्सव के चलते मुख्यमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी के लिए पोर्टल cmuphaarhry.com शुरू किया गया है। यह पोर्टल 28 फरवरी 2023 तक खुला रहेगा। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने देते हुए बताया कि पहले चरण में 51 उपहारों की नीलामी की जाएगी। आमजन इस पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री को मिले उपहार खरीद सकते हैं।
डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने जीवन में सादगी की एक और मिसाल प्रस्तुत करते हुए अपने विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान सामाजिक संस्थाओं या व्यक्तियों द्वारा सम्मान स्वरूप भेंट किए गए उपहारों को नीलाम करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, लोकसम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल के करकमलों से  उपहार पोर्टल का विधिवत शुभारंभ हो चुका है। यह पोर्टल 28 फरवरी 2023 तक खुला रहेगा। उसके बाद साल में तीन या चार बार पोर्टल को चरणबद्ध तरीके से दोबारा खोला जाएगा। आमजन इस पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री को मिले उपहार खरीद सकते हैं
कैप्टन शक्ति सिंह ने मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल संबंधी विस्तृत  जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने जीवन में मिले उपहारों की नीलामी पोर्टल के माध्यम से की है और इससे मिली धनराशि को नमामि गंगे सफाई अभियान में लगाया। ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप उपहारों से प्राप्त धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रयोग में लाने का निर्णय लिया है।  

Leave a Reply