वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक संजय पांचाल:
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन (संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) डिपो कमेटी की मीटिंग आपात स्थिति में डिपो प्रधान नरेश सिवाच की अध्यक्षता में बुलाई गई जिस का संचालन डिपो सचिव जयकुॅवार दहिया द्वारा किया गया मीटिंग में मुख्य रूप से हरियाणा सरकार के रोडवेज कर्मचारियों के प्रति स्थानांतरण की जो नीति लागू की गई है इसका सर्वसम्मति से आपत्ति जताते हुए घोर निंदा प्रस्ताव पास किया गया। मीटिंग में कर्मचारी नेता जयकुॅवार दहिया ,सुमेर सिवाच , नरेश सिवाच,पूर्व डिपो सचिव सतवीर मुंढाल आदि नेताओं द्वारा बताया गया कि प्रदेश के परिवहन मंत्री द्वारा यूनियन से वार्ता में बार-बार यह आश्वासन दिया गया था कि स्थानांतरण नीति बनाने से पहले कर्मचारी के दूख दर्द को देखते हुऐ किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक बात नहीं होगी और प्रत्येक कर्मचारी को 50 किलोमीटर के दायरे में रखा जाएगा सुगम परिवहन मंत्री द्वारा बार-बार मीडिया के माध्यम से यह बातें रखी गई जबकि मौजूदा स्थानांतरण नीति को अगर अध्ययन में लाएं तो ढेर सारी खामियां इस पालिसी में नज़र आ रही है, जैसे सौ से 200 किलोमीटर तक की दूरी भी इस नीति में साफ नजर आती है ,इससे कर्मचारी आने जाने का समय व्यर्थ में जाहिर करते हुए ना तो गंभीरतापूर्वक सरकार की नौकरी कर सकता है और ना ही समय पर अपने बच्चों को पालन पोषण करते हुए शिक्षा दिलाई जा सकती है। कर्मचारी इसमें चालक हो, परिचालक हो, कर्मशाला का कर्मचारी हो या क्लर्क आदि किसी भी पद पर कार्यरत कर्मचारी हो शारीरिक संतुलन बनाकर नौकरी करना असंभव सा नजर आता है ।
यूनियन द्वारा मांग की जाती है कि कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा जारी स्थानांतरण पॉलिसी को तुरंत प्रभाव से रोक लगाते हुए रद्द किया जाए एवं जो परिवहन मंत्री द्वारा यूनियन से वार्ता में आश्वासन दिया गया था पूर्ण रूप से उसे लागू करने का कष्ट किया जाए अन्यथा आने वाले समय में रोडवेज का कर्मचारी बड़े से बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा कर्मचारी नेता दहिया, सिवाच एवं मुंढाल ने बताया कि परिवहन मंत्री द्वारा चंडीगढ़ मीटिंग में कर्मचारियों की छुट्टियों से संबंधित पत्र जारी करने का सांझा मोर्चे को आश्वासन दिया गया था, एक्स ग्रेशिया पॉलिसी पुरानी तर्ज पर लागू करना, त्योहारों की छुट्टियों को पुरानी रीति रिवाज के अनुसार पूर्ण रुप से लागू करना, कर्मशाला में कर्मचारियों को साबुन जो लगभग 2 साल से बंद है तुरंत आरंभ करना, छः वर्षों से बंद किए बोनस का लाभ देना, कर्मचारियों को एलटीसी का लाभ देना, बच्चों के लिए शिक्षा भता देना,परिवहन बेड़े में प्रत्येक वर्ष 1000 बसें शामिल करना, जिसमें से पूर्ण रूप से हरियाणा सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है कर्मचारी नेताओं ने मीडिया बन्धुओं को बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कौशल विकास रोजगार निगम बंद ना करना, कच्चे कर्मचारियों को पक्का ना करना, पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ ना देना, परिचालक एवं लीपीक को पंजाब के समान वेतनमान ना देना, आदि मांगों को लेकर 28 मई 2023 को हुड्डा ग्राउंड जींद में होने वाली चेतावनी रैली में हजारों रोडवेज के कर्मचारी भाग लेंगे यह आश्वासन दिया और कर्मचारी नेता इस रैली से आने वाले समय में सरकार का पासा पलटने के लिए बड़े से बड़े आंदोलन का ऐलान करेंगे। मीटिंग में डिपो कमेटी सदस्य नरेश सिवाच, जयकुॅवार दहिया, सुमेर सिवाच, सतवीर मुंढाल ,प्रदीप हुड्डा ,बलजीत सिंह ,जय वीर फौजी ,राजीव सिंह, रणबीर दहिया आदि उपस्थित रहे।