वाहन चालकों की सुरक्षा में हेलमेट व सीट बेल्ट जरूरी : डीसी

वाहन चालकों की सुरक्षा में हेलमेट व सीट बेल्ट जरूरी : डीसी

झज्जर, 17 जनवरी । डीसी कैप्टन शक्ति सिंह  ने  घने कोहरे के चलते आम नागरिकों का आह्वान किया है कि वे दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य  करें, चूंकि वाहन चालकों की सुरक्षा में हेलमेट एवं सीट बेल्ट का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट को बोझ समझकर नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए अवश्य प्रयोग करें।
डीसी ने बताया कि आजादी  अमृत महोत्सव के दौरान समय- समय पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया  जाता  है। उन्होंने बताया कि दुपहिया वाहन पर बैठने वाले दोनों ही व्यक्ति हेलमेट पहनकर चलें ताकि सड़क दुर्घटना में बचाव हो सके।
वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों की कड़ाई से हो पालना
उन्होंने वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने व दूसरों को भी इस बारे प्रेरित व जागरूक करने को कहा है। उन्होंने कहा कि हमें वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए तथा सड़क पर किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को देखें तो तुरंत निर्भय होकर उसको अस्पताल पहुंचकर उसकी मदद करें। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन चालक बिना वैध लाइसेंस के बाइक या कोई अन्य वाहन न चलाए। इसमें वाहन चालकों का स्वयं व उनके परिवार का हित है।
उन्होंने कहा कि मानव जीवन बहुत कीमती है और इस अमूल्य जीवन की कद्र करना सीखें व हमेशा ध्यान रहे कि हमारी गलत ड्राईविंग की वजह से या अन्य कारणों से किसी का जीवन नष्ट न होने पाए। उन्होंने कहा है कि वाहन चालक बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं तथा दुपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के यात्रा न करें और न ही वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करें तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि आपकी जिंदगी न केवल आपके परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पैदल यात्री को ध्यान से सड़क पार करनी चाहिए तथा अपने दाएं-बाएं जांच लेना चाहिए।
यातायात नियमों की अवहेलना से बहुमूल्य जिंदगी छिनने का खतरा
उन्होंने कहा कि छोटी उम्र में बच्चे यातायात नियमों को ज्यादा महत्व नहीं देते। उन्हें इन नियमों का पालन करते हुए उन्हें जीवन में आत्मसात करना चाहिए। यातायात नियमों की अवहेलना करने से बहुमूल्य जिंदगी छिनने का खतरा बना रहता है। उन्होंने वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा नियमों की कड़ाई से पालना करते हुए स्वयं और दूसरों के जीवन का ख्याल रखने की अपील दोहराई।

Leave a Reply