
झज्जर,17 जनवरी। केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री डा. संजीव बालयान 18 व 19 जनवरी को झज्जर जिला के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे झज्जर व बहादुरगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे।
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री बुधवार को प्रात: 11.15 बजे लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में विभिन्न योजनाओं के लाभपात्रों से संवाद करेंगे। इसके उपरांत कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों के साथ दिशा समीक्षा बैठक को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि डा. संजीव बालयान बहादुरगढ़ के गणपति धाम में भाजपा की जिला कार्यकारिणी, विधानसभा संयोजक व प्रभारी, लोकसभा प्रवास योजना की टीम आदि बैठकों को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री गुरुवार 19 जनवरी की सुबह साढ़े आठ बजे झज्जर के महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में खिलाड़ियों से संवाद करेंगे। इसके उपरांत वे गुरुकुल महाविद्यालय झज्जर, कृषि विज्ञान केंद्र, हसनपुर व भापड़ौदा गांव का दौरा करेंगे।