झज्जर,17 जनवरी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, जो हमेशा से ही मेहनत के बलबूते पर प्राप्त की जा सकती है। अच्छे आइडिया लेकर कार्य करने से ही सफलता मिलती है। उन्होंने यह बात मंगलवार को रिलायंस एमईटी स्थित पैनासॉनिक यूनिट में विभिन्न ब्रांच के हेड के साथ संवाद करते हुए कही।
कैप्टन शक्ति सिंह ने अपने करियर की यात्रा के साथ संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की और अपने अनुभवों को ब्रांच हेड्स के साथ सांझा किया। डीसी का यूनिट में पहुंचने पर डीएमडी सौरभ रावत और एचआर प्रबंधक सतेंद्र नागर ने स्वागत किया और यूनिट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संवाद कार्यक्रम में डीसी ने कहा कि ब्रांच हेड्स की ओर से पूछे सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने प्लांट में तैयार होने वाले उत्पादों व कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी ली।
अच्छे विचारों से मिलती जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा
डीसी ने सेना से जुड़े अपने संस्मरण सांझा करते हुए कहा कि किसी भी कार्य की प्लानिंग के समय लोकतांत्रिक ढंग से नए आइडिया का हमेशा स्वागत किया जाता है। हमेशा अच्छे विचार ही मनुष्य को जीवन मे आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं और इनका कोई सीमित आकार नहीं होता,वह कहीं से भी मिल सकते हैं। प्रबंधन को अच्छे आइडिया लेकर ही संस्थान के प्रति अभ्यास करना चाहिए। संस्थान द्वारा वहां कार्यरत टीम को हमेशा प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाना चाहिए। समय समय पर नई उत्पादों के क्रियान्वयन को लेकर ग्रुप डिस्कशन रखकर अंतिम निर्णय निकाला जाए। वहीं संस्थान की खुशहाली में प्रत्येक छोटे व बडे कर्मचारी का हाथ होता है,कर्मचारी को किसी भी कार्य को बोझ ना समझ कर उसे खुशनुमा माहौल में पूरा करने का संकल्प लेना होगा।
करियर संबंधी सवालों के दिए जवाब
उन्होंने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित यूनिट हेड के करियर संबंधी सवालों के बारीकी से जवाब दिए और उनसे नई सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ना होगा। इस मौके पर बादली के एसडीएम विशाल कुमार, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक संजीत कौर सहित प्लांट की विभिन्न ब्रांच हेड्स भी मौजूद रहे।