महर्षि वेद व्यास सम्मान से अलंकृत साहित्यकार डॉ. जय भगवान शर्मा की पुस्तकों का किया अकादमी उपाध्यक्ष ने विमोचन

महर्षि वेद व्यास सम्मान से अलंकृत साहित्यकार डॉ. जय भगवान शर्मा की पुस्तकों का किया अकादमी उपाध्यक्ष ने विमोचन

सरकार दे रही है साहित्यकारों को पूरा मान-सम्मान : डॉ. शर्मा ने कहा

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर : हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. कुलदीप चन्द अग्निहोत्री द्वारा झज्जर निवासी वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जयभगवान शर्मा की प्राचीन पहाड़े ज्ञान के अखाडे व स्वच्छता तथा अन्य प्रेरक स्लोगन पुस्तकों का विमोचन अकादमी कार्यालय में किया गया।
हरियाणा में नई शिक्षा नीति की मूलभूत चुनौतियों को दूर करने के उद्देश्य से अपने लेखक के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के महर्षि वेद व्यास सम्मान से अलंकृत झज्जर निवासी सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जयभगवान शर्मा ने हाल ही में दो पुस्तकों की रचना की। प्राचीन पहाड़े ज्ञान के अखाड़े तथा स्वच्छता तथा अन्य प्रेरक स्लोगन । डॉ. शर्मा साहित्य एवं संस्कृति के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी लेखन के लिए चर्चित रहे हैं। उनके बहुआयामी लेखन पर देश के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शोध कार्य भी जारी है। इन्होंने अपनी शोधपरक कृति ‘प्राचीन पहाड़े ज्ञान के अखाड़े में करीब छह दशक पुरानी लुप्तप्राय संस्कृति को बड़े रोचक प्रारूप में कलमबद्ध किया है। दूसरी पुस्तक ‘स्वच्छता तथा अन्य प्रेरक स्लोगन में नारा विधा को साधारण रूप से सहज बोधगम्य करने के लिए एक सशक्त मौलिक प्रविधि का प्रणयन किया है। डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में  अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर व एसीएस सीएम डॉ. अमित कुमार अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में साहित्यकारों को पूरा मान हरियाणा सरकार दे रही है।
विमोचन समारोह में प्रेम चन्द शर्मा, नरेश कुमार हरित, मुकेश लता, प्रदीप शर्मा, संजीता कुमारी, दिनेश कुमार व दीदार सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply