खट्टर सरकार ने परिवार पहचान पत्र को बना दिया परेशान पहचान पत्र: राजेंद्र जून

खट्टर सरकार ने परिवार पहचान पत्र को बना दिया परेशान पहचान पत्र: राजेंद्र जून

विधायक राजेंद्र जून बोले, खट्टर सरकार ने परिवार पहचान पत्र की आड में काटी पेंशन व बीपीएल कार्ड

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़। खट्टर सरकार की जनविरोधी सोच व नीतियों के कारण लोगों का जीना भी मुहाल बना हुआ है। खट्टर सरकार द्वारा प्रदेश की जनता पर थोपा गया परिवार पहचान पत्र लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है इसलिए यह परिवार पहचान पत्र लोगों के लिए परेशान पहचान पत्र बनकर रह गया है। सरकार की शह पर कर्मचारियों द्वारा परिवार पहचान पत्र में जानबूझकर की गई गलतियों को ठीक कराने के लिए जनता को सरकारी कार्यालयों के चक्कर पर चक्कर काटने पड़ रहे हैं। यह बात कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह जून ने रविवार को लाइनपार के वार्ड 4 में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के शहरी कोऑर्डिनेटर देवेंद्र सिंह,पूर्व चेयरमैन रवि खत्री, अरुण खत्री,पूर्व पार्षद रवींद्र जाखड़, ओमप्रकाश आसोदिया व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान लोगों से संवाद करते हुए कहीं। विधायक राजेंद्र सिंह जून नें वार्ड 4 में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाकर वार्ड वासियों को हरियाणा व केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जानकारी देने के साथ-साथ वार्ड वासियों को कांग्रेस की सर्व हितकारी विचारधारा से अवगत कराते हुए कांग्रेस परिवार से जुड़ने की अपील भी की। वार्ड 4 में पहुंचे कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह जून का वार्ड वासियों ने कई जगह फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा वार्ड के बुजुर्गों ने पगड़ी बांधकर बहादुरगढ़ हलके की चौथी बार सेवा करने का आशीर्वाद भी दिया।

लोगों से संवाद करते हुए विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि खट्टर सरकार ने परिवार पहचान पत्र की आड में बुजुर्गों की पेंशन व पात्र गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड तक काट दिए। बीजेपी राज में महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, भय तथा भ्रष्टाचार का बोलबाला है। प्रदेश के युवा रोजगार के लिए तरस रहे हैं। बढ़ी महंगाई के कारण आम आम आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। वही कानून व्यवस्था बदहाल है प्रदेश में आए दिन हत्याएं, लूटपाट , छीना झपटी की घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी भाग जाते हैं। बीजेपी राज में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सरकारी कार्यालयों में बिना सुविधा शुल्क दिए आमजन के काम नहीं हो रहे और भाजपा सरकार पारदर्शिता का झूठा ढोल पीट रही है।

कांग्रेस विधायक राजेंद्र जून ने लोगों से संवाद करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा लोकतंत्र को जिंदा रखने का काम किया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार की तानाशाही का विरोध करते हुए महंगाई, बेरोजगारी तथा देश में फैल रही नफरत जैसे मुद्दे उठाए जिस पर देश की जनता ने भी अपना खुलकर समर्थन दिया। राजेंद्र जून ने कहा कि जनता लोकसभा व हरियाणा विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है। आगामी 2024 में जनता जनार्दन के वोट रूपी आशीर्वाद से केंद्र और हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। विधायक राजेंद्र जून ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथों से तीसरी बार बतौर मुख्यमंत्री हरियाणा की कमान होगी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने कुशल नेतृत्व द्वारा हरियाणा को फिर से सभी क्षेत्र में नंबर वन प्रदेश बनाने के साथ साथ सर्व समाज की भलाई करने का काम करेंगे। शहरी कॉर्डिनेटर देवेंद्र सिंह, वेद प्रधान,पंडित राज पहलवान,पूर्व चेयरमैन आजाद राठी, पूर्व चेयरमैन तेजवीर दलाल, पूर्व चेयरमैन रवि खत्री, उमेद सिंह खत्री, अरुण खत्री,सीटू बराही, ओमप्रकाश आसोदिया, पूर्व वाइस चेयरमैन विनोद जांगड़ा, पार्षद रजनीश मोनू, संजीव मलिक, संदीप दहिया, दर्शन सैनी,अनिल कुमार आसोदिया, रवींद्र जून,राजू हार्डवेयर, नीटू,सतीश मास्टर,कैप्टन रूपकिशोर,दीपक कादियान,सतीश ,सतीश, संजय गुप्ता, ढीला,अरुण कुमार, हरीश,जगदीश, रमेश चन्द्र,श्रीकृष्ण, रामपाल,जयबीर,महेंद्र, देवेंद्र, राममूर्ति,लाली, मुक्कल,बिमला, बाला,राजेश पहलवान, प्रधान ओमप्रकाश पांचाल ,

,मनोज छिल्लर,संजय छिल्लर, कुलदीप सैनी,जेपी राठी,बल्ले राठी,टिंकू देशवाल, पवन,सन्नी, सेठी, रामधन,अंकुश, टिंकू जोवल,रामहेर, आशु,अनिल प्रदीप जांगड़ा, दीपक,कादियान,अमित सहरावत,आनंद सोलधा, संजय पहलवान, पंडित सतीश कसार,अमन कुलासी, रायबीर नंबरदार, इंदर राठी, वेदपाल, ब्रह्मस्वरूप रंगा,  सुरेश राठी, नरेश दलाल मांडोठी, पुरषोत्तम जून,डॉ वीरेंद्र मलिक, धर्मबीर भगत, किशनचंद सैनी,पवन प्रधान, जयप्रकाश जून,धर्मबीर भगत,श्रीकृष्ण नंबरदार इस्सरहेड़ी,धनवंत फौजी, देवेंद्र दहिया,जगन परनाला, ओमप्रकाश सोलधा,राजेंद्र नया गांव, कवर सिंह आसीवाल,धीरज जून,मनीष परनाला, मंजीत दहिया सहित काफी संख्या में वार्ड वासी व सम्मानित कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में विधायक राजेंद्र जून के साथ रहे ।

Leave a Reply