वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 10 फरवरी। जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शुगुन योजना के अंतर्गत पोर्टल में बदलाव के कारण पर मई व जून 2022 में हुई शादियों के कन्यादान से वंचित लाभार्थियों को एक और मौका दिया गया है। उन्होंने बताया कि मई व जून में ऑनलाइन आवेदन से वंचित रहे लाभार्थी 31 मार्च तक आवेदन के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि पोर्टल में बदलाव की वजह से जुलाई व अगस्त माह में पोर्टल बंद रहा था। मई व जून माह 2022 में जिन बेटियों का विवाह हुआ था जिनके आवेदन करने की समय अवधि जुलाई व अगस्त माह में समाप्त हो गई थी। इसके अतिरिक्त अब विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शुगुन योजना का लाभ लेने क लिए शादी की तिथि के बाद छह माह तक अवधि में शादी का पंजीकरण करवाने उपरांत उक्त योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन सरल पोर्टल की जगह शादी.ईदिशा.जीओवी.इन पर शादी का पंजीकरण करवाने उपरांत आवेदन कर सकते हैं।