वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, मां दानों देवी धमार्थ ट्रस्ट सांघी और कृष्णा हेल्थ केयर द्वारा 270 वा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर की अध्यक्षता वाउट्स फाउन्डेशन ने की कृष्णा हेल्थ केयर हॉस्पिटल में लगाए गए इस रक्तदान शिविर में 77 यूनिट एकत्रित हुई। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे जिला रेड क्रास सचिव देवेंद्र चहल ने सभी रक्तदाताओं को बैज लगाये और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है 1 यूनिट रक्त से 3 मरीजों की जिंदगी बचती है। शिविर में वशिष्ठ अतिथि के तौर पर पधारे समाजसेवी देवेंद्र शर्मा और विजय रुहिल ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और कहा कि रक्तदान महा दान है। आज के दिन इस भाग दौड़ वाली जिंदगी में दूसरो के लिए समय निकालना मुश्किल है।
मां दानों देवी धर्मार्थ ट्रस्ट के संस्थापक तस्वीर हुडा और कृष्णा हेल्थ केयर के निवेदक डॉ परमजीत ने बताया कि पीजीआई आजकल रक्त की कमी चल रही है और इस कारण यह शिविर का अयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि आज के इस शिविर में हरियाणा रोड़वेज के ट्रेनिंग स्कूल का विषेश सहयोग रहा शिविर के संयोजक सुनील चेयरमैन और नवनीत हुडा ने सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया और उनका धन्यवाद किया इस मौके पर एम टी एफ सी संस्था के स्वयं सेवक पूजा, मीना हुडा, मिथलेश, रवि, आशीष, विपुल, साधना, पायल और प्रोमिला मकड़ोली, नवीन पहलवान टांडाहेड़ी, संजय एनआरआई यूएसए, काला पहलवान किलोई का विषेश सहयोग रहा।