नपा0 कर्मचारी संघ,आज रोहतक में राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कर करेगा आंदोलन की घोषणा – नरेश शास्त्री

नपा0 कर्मचारी संघ,आज रोहतक में राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कर करेगा आंदोलन की घोषणा – नरेश शास्त्री

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, हरियाणा सरकार की हठधर्मिता,वार्ता हीनता व वायदा खिलाफी के विरोध में आज 12 मार्च को आयोजित की जाने वाले  कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारिया पूरी कर ली गई हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच से नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा आंदोलन की घोषणा करेगा। नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री , महासचिव मांगेराम तिगरा व  अग्निशमन विभाग के राज्य प्रधान राजेंद्र सिन्द ने प्रेस को ब्यान जारी कर बताया कि  कार्यकर्ता सम्मेलन में  सभी जिला के प्रधान,सचिव व कैशियर, ईकाईयों के प्रधान,सचिव व कैशियर राज्य कमेटी व राज्य महिला सब कमेटी के सभी पदाधिकारी फायर की‌ राज्य कमेटी व जिला व फायर स्टेशनों के कन्वीनर व सक्रिय साथी भाग  लेगे।  श्री शास्त्री व तिगरा  ने बताया कि पालिका कर्मचारियों व दमकल कर्मचारियों के लगातार आंदोलन के दबाव में हरियाणा सरकार ने 29 अक्टूबर के फैसले में मानी गई मांगों के कुछ पत्र जारी तो किए गये हैं लेकिन पालिकाओं, परिषदों व नगर निगमो के स्तर पर लागू  नही किये जा रहे हैं। सरकार द्वारा 8 फरवरी 2023 को जारी किए गए पत्र के अनुसार सफाई कर्मचारियों के 4298 पदों एवं सीवर मेनो के 68  रिक्त पदों पर वर्षों से  विभाग के रोल पर लगे सीवर एवं सफाई कर्मचारियों को नियमित भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नियमित नियुक्ति करने तथा 8 दिसंबर 2022 के पत्र के अनुसार विभाग में लगे वर्क आउट सोर्स, ऑपरेशनल एंड मेंटेनेंस, डोर टू डोर के कर्मचारियों को बैंक के माध्यम से न्यूनतम वेतन देने की ई.एस.आई. ई.पी.एफ. का लाभ देने तथा सरकार की हिदायतो की पालना न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर व हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने, वर्क आउट सोर्स, डोर टू डोर, ऑपरेशन एंड मेंटिनेस, आर.पी.एफ. स्टैंडर्ड व अन्य प्रकार के  ठेकों में लगे कर्मचारियों को विभाग के रोल पर करने, छटनी किए गए कर्मचारियों को बहाल करने, डिमिनिशन काडर में डाले गए पदों को बहाल करने तथा क्षेत्रफल आबादी के अनुपात में सफाई कर्मचारी व सीवर मैन  सहित सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों व फायरमैन एवं ड्राइवरों के नए पद सृजित करने पे-रोल व आउटसोर्सिंग दमकल कर्मियों को 2063 फायर ऑपरेटरों के पदों पर समायोजित करने,हकरन के माध्यम से अग्निशमन विभाग में पारदर्शिता के आधार में भर्ती  करने व  बजट सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा पालिका कर्मचारियों को ₹1000 प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया गया था जिसका पत्र अभी तक जारी नही किया गया है सरकार दुवारा की जा रही वायदा खिलाफी व पालिका स्तर पर सरकार के पत्रों को लागू न करने व छटनी ग्रस्त कर्मचारियों को ड्यूटी पर न लेने, तेल-साबुन समय पर न देने, समान काम समान वेतन देने,वर्क आउट सोर्स  में कार्यरत कर्मचारियों को विभाग के रोल पर लेने, हांसी, दादरी, बराड़ा व अन्य पालिकाओं में हकरण की शर्त पूरी न करने वाले  कर्मचारियों का लेवल चेंज कर ज्वाइन करवाने, कई-कई महीनों तक वेतन न देने व मानी गई मांगो के पत्र जारी न करने से नाराज कर्मचारी हैं। संघ कर्मचारियों की नाराजगी के मध्य नजर सम्मेलन के मंच से आंदोलन की घोषणा करेगा।

Leave a Reply