वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ कैथल (कृष्ण प्रजापति): आम आदमी पार्टी की ओर से चलाए जा रहे परिवार जोड़ो अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के युवा नेता शिवकुमार रंगीला अपने गोहाना विधानसभा में लगातार जनसम्पर्क अभियान चलाए हुए हैं। इसके साथ-साथ वे पार्टी के प्रत्येक अभियान को धरातल पर उतारते हैं और आमजन को 2024 में पूर्ण बहुमत के साथ केजरीवाल को एक मौका देने का आह्वान भी कर रहे हैं। यहां बातचीत में रंगीला ने कहा कि जनता के बीच जाकर दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकारों की ओर से स्थानीय जनता को दी जा रही मुफ्त बिजली व मुफ्त पानी की जानकारी भी ग्रामीणों को दे रहे हैं। शिवकुमार रंगीला ने बताया कि जनता अब खुलकर केजरीवाल का समर्थन करने लगी है और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के हक में है। उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों का कहना है कि वे एक मौका अरविंद केजरीवाल को देंगे ताकि दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर हरियाणा प्रदेश में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मिल सके।
आप नेता रंगीला ने कहा है कि पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर चल पड़ी है, वे ग्रामीण क्षेत्र में जहां भी जाते हैं, वहां लोग बड़े ही दु:खी हैं, उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। हर वर्ग दु:खी है, कोई फैमिली आईडी के कारनामों से दु:खी है तो कोई भारी भरकम बिजली के बिलों से दु:खी है तो कोई बुढ़ापा पेंशन कटने की वजह से दु:खी हैं और युवा सक्षम योजना से नाम कटने से दुःखी हैं इसलिए सभी लोग अब बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बिजली बिलों के नाम पर किए जा रहे गड़बड़ झाले और आम जनता की जेबो पर अप्रत्यक्ष रूप से डाले जा रहे डाके को लेकर बातचीत होती है, सच मे सरकार से लोग काफी परेशान हैं।