पुलिस पर सबूत मिटाने का आरोप
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक : महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में उचित कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन SP हिमांशु गर्ग से मिले। परिजनों ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपी युवक की गिरफ्तारी की जाए। साथ ही इस मामले की निष्पक्ष जांच हो।साथ ही परिवार वालों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि सबूतों को मिटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। छात्रा के पिता चरखी दादरी जिले के गांव रानीला निवासी भरत सिंह ने कहा कि पुलिस का काम सबूत जुटाना होता है, न कि सबूतों को मिटाना। जिन छात्राओं ने यह बताया था कि एक युवक उसकी बेटी को तंग करता है, उन्हें भी इस केस से दूर किया जा रहा है।भरत सिंह ने कहा कि करीब 10 दिन से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी को गिरफ्तार तक नहीं किया गया। एसपी से मिलकर उन्होंने गुहार लगाई की जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी बेटी को न्याय दिलाया जाए। एसपी ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।बता दें कि 12 मई को MDU में रानीला निवासी करीब 23 वर्षीय M.Sc द्वितीय वर्ष की छात्रा दीक्षा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। हॉस्टल में सुसाइड करने के बाद जब परिवार वाले पहुंचे तो छात्रा के पिता भरत सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिसमें आरोप लगाया कि भिवानी का युवक उसकी बेटी को तंग कर रहा था जिसके आधार पर युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई। जिसके बाद परिजन मंगलवार को एसपी से मिलने पहुंचे।