वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक : संयुक्त आयुक्त द्वारा बताया गया कि नगर निगम की ऐन्फोर्सटीम टीम द्वारा लगातार अतिक्रमण करने वालो के विरूद्व निरंतर कार्रवाई कर रही है, परन्तु कुछ दुकानदार अब भी अतिक्रमण करते पाये जाते है। नगर निगम की टीम द्वारा मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण करने वालो के विरूद्व कार्रवाई की गई तथा अतिक्रमण करने वालो के विरूद्व कार्रवाई करते हुए उनका सामान जब्त किया गया। टीम द्वारा आज गुरदेव अतिक्रमण निरीक्षक की देख-रेख में पुराना बस स्टैंड, दुर्गा भवन मंदिर के पास का एरिया, भिवानी स्टैंड, शामंमई चौक, अम्बेडकर चौक, सोनीपत रोड़ आदि स्थानो से अतिक्रमण हटवाते हुए अवैध तरीके से लगाये गये फलैक्स बोर्ड, तख्तपोश, बैंच, तिरपाल, कुर्सी, केरेट इत्यादि जब्त किए गए तथा अवैध तरीके से लगी रेहड़ी वाले को हिदायत दी गई वे मुख्य मार्गो से अपना अतिक्रमण हटाये अन्यथा आपका सामान नगर निगम, रोहतक द्वारा जब्त कर लिया जायेगा, जिसके जिम्मेवार आप स्वयं होगें। यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण करने वालो के विरूद्व निरंतर कार्रवाई की जायेगी परन्तु अभी भी कुछ दुकानदारो द्वारा दुकान का सामान बाहर रखा जाता है जिससे वहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है व आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ता है। अतः आमजन से पुनः अपील है कि किसी भी प्रकार का कब्जा न करें अन्यथा नगर निगम की टीम द्वारा उनको हटाया दिया जायेगा व उसका हर्जा-खर्चा भी सम्बन्धित से वसूला जायेगा।