वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा गांव रणखंडा गांव में 25 मई को लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि इसमे परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिजली, रेवेन्यू, पानी, पेंशन आदि मामलें सुने जाऐगें। उन्होंने बताया कि इस कैंप में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग द्वारा हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आस पास के गांव खेड़ी होशदारपुर ,ग्वालिसन , मारौत, भिंडावास, कुंजिया, फतेहपुरी, कासनी, डावला, कडौधा, तलाव आदि गांव के लोग भी इस कैंप का लाभ ले सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव ने लोगो से इस कैंप का लाभ उठाने का आग्रह किया।