गांव भदानी में आयोजित हुआ यूनिटी किसान मेला

गांव भदानी में आयोजित हुआ यूनिटी किसान मेला

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 08 फरवरी। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार के हरियाणा पशु विज्ञान के केंद्र लकडिय़ा द्वारा यूनिटी लेवल किसान मेले का आयोजन गांव भदानी में किया गया । इस मेला का आयोजन लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति डॉ विनोद कुमार वर्मा द्वारा किया गया। इस मेले का आयोजन राजेंद्र सिंह प्रभारी हरियाणा पशु विज्ञान के अंदर लकडिय़ा द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि इस मेले में पशु चिकित्सा शिविर के अंदर 500 पशुओं का ईलाज विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा मौके पर ही किया गया, जिसमें 159 बीमार पशुओं का जो सामान्य बीमारियों से बदहजमी पेट में कीड़े इत्यादि की समस्या इत्यादि से ग्रस्त से उनका मौके पर इलाज डॉ. प्रवीण सांगवान द्वारा किया गया तथा इस मेले में प्रजनन संबंधी समस्या व विकार के जो पशु आए जिनका मौके पर इलाज किया गया। उनकी संख्या 74 थी, उनका उपचार डॉ. रविदत्त व उनकी टीम के द्वारा मौके पर किया गया।  इसके साथ-साथ  किसान मेले व पशु चिकित्सा शिविर में 10 पशुओं की सर्जरी की गई। इस टीम का नेतृत्व डॉ दिनेश द्वारा किया गया। इस मेले में 150 गो पशु, 85 भैंस, 250 भेड़ बकरी, 11 कुत्ते व 4 खच्चरों का मौके पर ही उपचार विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
इस मेले में विशेष सहयोग पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ मनीष डबास, उप मंडल अधिकारी पशुपालन विभाग डॉ रविंद्र सहरावत व अन्य पशु चिकित्सकों विशेष तौर से डॉ. योगेंद्र यादव पशु चिकित्सक भदानी ने सहयोग दिया। इस मौके पर पशुपालकों  के लिए एक किसान गोष्ठी व जागरूकता अभियान का भी आयोजन किया गया जिसमें विशेष तौर से डा. राजेंद्र ने नस्ल व नस्ल सुधार के बारे में पशुओं के खानपान, घर व्यवस्था, बीमारियों से बचाव व पानी व खनिज मिश्रण का पशु जीवन में महत्व पर प्रकाश  डाला तथा इस अवसर पर मोटे अनाजों बारे में भी डॉक्टर राजेंद्र ने विशेष जानकारी पशु जीवन में और मनुष्यों के जीवन में मोटे अनाजों का खुराक मैं शामिल करना व महत्व के बारे में प्रकाश डाला।

Leave a Reply