वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 8 फरवरी। एसडीएम रविंद्र कुमार ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों व विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ,सुकन्या समृद्घि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व जैसी अनेक योजनाएं महिला कल्याण के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पंहुचना चाहिए। इसके लिए सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल केसाथ कार्य करें।
एसडीएम ने समीक्षा के दौरान बालिकाओं के जीवन स्तर में सुधार, स्कूल छोड़ चुकी सबलाओं को पुन दाखिला बारे, शिक्षा विभाग द्वारा द्वारा लड़कियों को प्रार्थना सभा के दौरान स्वच्छता बारे शपथ दिलवाना व जागरूक करना बारे लिंग अनुपात में सुधार के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने, लडक़ी जन्मोत्सव मनाना, प्रभातफेरी, कुआंपुजन, क्लश यात्रा इत्यादि सहित निर्देशित किया।
बैठक में उन्होंने उपस्थित महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारियों को पीएनडीसी एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को जल्दी से जल्दी पंजीकरण, गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार करना, कम लिंगानुपात वाले गांवों की सूची तैयार बारे पर भी चर्चा की। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना सहित आंगनवाड़ी केंद्रोंं मेे शौचालयों की सफाई सहित मातृ बच्चा सुरक्षा योजना कार्ड बारे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण अभियान के अंतर्गत हर्बल गार्डन, किचन गार्डन अवश्य होने चाहिए। स्वास्थ्य विभाग से मिलकर महिलाओं, किशोरियों व बच्चों के हेल्थ चेकअप व जागरूकता कैंप लगाए जाएं। माह की 8 व 22 तारीख को प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र मेंं समुदाय आधारित कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरपंचों व एमसी के सहयोग से गांव व वार्डों में आंगनवाड़ी केंद्रों के आस-पास साफ-सफाई कार्य किए जाए। आयरन की दवाई बच्चों, महिलाओं व किशोरियों को भी खिलाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य संबंधी विशिष्ट शर्तों की पूर्ति पर परिवार में पहले जीवित बच्चे के लिए गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए योजना के तहत 5 हजार रूपए का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बारे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में जानकारी दें और इस बारे जागरूक करें। उन्होंने बताया कि योजना के तहत तीन किस्तों में प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के खाते में सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। इस अवसर पर सीडीपीओ झज्जर पूनम जैन, मातनहेल सीडीपीओ प्रियंका, साल्हावास की सीडीपीओ सविता, उप सिविल सर्जन डा. शैलेंद्र डोगरा, बीईओ झज्जर रूपेश नांदल, सुपरवाईजर सुनीता, पारूल व मीनू सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।