
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 13 फरवरी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा से संबंधित विकास परियोजनाओं में इस्तेमाल होने वाली सामग्री में गुणवत्ता का संबंधित विभागों के अधिकारी विशेष ध्यान रखें। साथ ही परियोजना के लिए निर्धारित डेडलाइन के भीतर ही काम पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला भर में मुख्यमंत्री की घोषणा से संबंधित व अन्य विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए दिए। इस दौरान उन्होंने जलजीवन मिशन की समीक्षा की।
डीसी ने जिला में निर्माणाधीन परियोजनाओं विशेषकर एनसीआई बाढ़सा के समीप नए स्टेडियम, कुलाना में कॉलेज की बिल्डिंग, सिलानी-पाटौदा-लुहारी व बादली के स्कूलों के नए भवनों का निर्माण, बहादुरगढ़ में सिविल अस्पताल, ऑटो मार्केट व वेस्ट जुआ व मंगेशपुर ड्रेन, सिलानी में निर्माणाधीन खेल स्टेडियम, व्यायामशालाओं आदि से जुड़े कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की।
विकास परियोजनाओं की साइट विजिट का बारीकी से हो निरीक्षण
उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम भी अपने एरिया में समय -समय पर विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करें। उन्होंने बैठक में बाढ़सा में तीन मेगावाट के ऊर्जा संयंत्र, बहादुरगढ़ नगर परिषद क्षेत्र से संबंधित कार्य, बेरी व बहादुरगढ़ में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, लकड़िया में लुवास के रिजनल सेंटर, जटेला धाम से दूबलधन तक सड़क निर्माण, बेरी बाइपास, झज्जर-रेवाड़ी मार्ग से गुरुकुल तक जाने वाली सड़क के निर्माण, खुडड्न में स्कूल व सड़क निर्माण, दुजाना में मेन बाजार की सड़क, सासरौली सड़क, बहादुरगढ़ में ईएसआई अस्पताल संबंधी कार्यों आदि को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। किसी परियोजना को लेकर अंतर विभागीय कार्यों को लेकर भी संबंधित विभागाध्यक्ष प्राथमिकता से समन्वय स्थापित करें।
इस बीच पीडब्ल्यूडी के एक्सईन सचिन कुमार ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह को छुछकवास में बनने वाले बाईपास की जमीन अधिग्रहण संबंधी जानकारी दी और बताया कि भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रगति पर चल रहा है,भू मालिक जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया में पूरी तरह सहभागी बन रहे हैं। डीसी ने जमीन अधिग्रहण मामले में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बहादुरगढ उतरी बाईपास के कार्य की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीसी ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है, जिसके चलते हर घर में नल से जल पहुँचाया गया है। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिशन के तहत प्रगति की जानकारी ली और कहा कि मिशन के तहत गलियों की मरम्मत कराई जाए, ताकि लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध कराया जा सके।
बैठक में इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर बहादुरगढ़ के एसडीएम अनिल कुमार यादव, एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक,सीटीएम परवेश कादियान, सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सचिन कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।