खिलाडिय़ों को सुविधाएं प्रदान करना शासन-प्रशासन की प्राथमिकता : डीसी

खिलाडिय़ों को सुविधाएं प्रदान करना शासन-प्रशासन की प्राथमिकता : डीसी

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर,13 फरवरी। डीसी कैप्टन शक्ति   सिंह   ने सोमवार को गांव सिलानी में निर्माणाधीन जिला स्तरीय खेल स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लगभग 18 एकड भूमि पर बनने वाले इस खेल स्टेडियम में खिलाडिय़ों को आधुनिक सुविधाएं मिलेेंगी।
उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार गांवों में योग एवं व्यायामशाला और खेल स्टेडियमों का निर्माण करा रही है,ताकि युवा पीढ़ी को खेलों से जोड़ा जाए। खिलाडिय़ों को विशेष सुविधाएं देकर उन्हें बेहतरीन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस निर्माणाधीन जिला स्तरीय खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाए,ताकि खिलाडिय़ों को नया परिसर मुहैया करवाया जा सके। इस स्टेडियम के तैयार होने उपरांत यहां खिलाडिय़ों को आधुनिक सुविधाएं  प्रदान की जाएंगी। सरकार और प्रशासन की सोच है कि खेल स्टेडियम में सभी जरूरी सुुविधाएं दी जाएं,ताकि खिलाडिय़ों को अभ्यास के लिए दूरदराज के स्टेडियम न जाना पड़ें।
  डीसी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्टेडियम में बहुउददेशीय हाल के अलावा विभिन्न खेल विधाओं के लिए बनाई गई साईट प्लान का भी अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। डीसी ने खेल विभाग और लोक निर्माण विभाग के  अधिकारियों से स्टेडियम निर्माण को लेकर अब तक हुई प्रगति की रिपोर्ट भी ली। उन्होंने कहा कि जिला झज्जर के खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग अलग खेल विधाओं में सराहनीय प्रदर्शन कर देश और विदेश में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं,ऐसे में खेल सुविधाएं प्रदान करना सरकार और प्रशासन का पहला कार्य है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के निर्माण में प्रयोग होने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सचिन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply