मोबाइल फोन छिनने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल फोन छिनने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़ : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा छीना झपटी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि रमेश निवासी लोहारहेडी ने शिकायत देते हुए बताया कि वह रात को अपने घर से कंपनी की ओर जा रहा था। लोहारहेडी से जसौर खेड़ी वाले रास्ते के बीच में नहर के पास तीन लड़कों ने पल्सर मोटरसाइकिल को उसकी मोटरसाइकिल के आगे अड़ा दिया। तीनों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल फोन और पैसे छीन लिए। उसकी मोटरसाइकिल को खेतों में गिरा कर मौके से फरार हो गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।

                   उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित आरोपियों की धरपकड़ करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले की गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक मंदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए वांछित एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेश निवासी सांपला के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियो ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply