वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़। भाजपा चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक बिजेंद्र दलाल के नेतृत्व में शनिवार को शहर के कुबेर एन्कलेव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जनसम्पर्क अभियान पर कुबेर एन्कलेव में पहुंचे बिजेन्द्र दलाल का लोगों ने फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। बिजेन्द्र दलाल ने लोगों के साथ बैठकर सरकार की कार्य योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल की अगुवाई में सरकार ने सेवा, सुशासन, जनकल्याण एवं गरीब उत्थान को समर्पित कार्य किया है। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की विस्तार से लोगों को जानकारी दी तथा उनका लाभ उठाने का आह्वान किया। वरिष्ठ भाजपा नेता बिजेंद्र दलाल ने कहा कि वर्ष-2014 में बनी मोदी व मनोहर सरकार गरीबों के लिए समर्पित हैं। उनके लिए कई लाभकारी योजनाएं लेकर आई है। सरकार की सभी योजनाओं का पूरा लाभ और पूरी जानकारी अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों के खाने से लेकर शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई और लाखों करोड़ों लोगों को इसका फायदा भी मिल रहा है। बिजेंद्र दलाल ने झज्जर रोड पर स्थित कुबेर एंक्लेव में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए आम जन मानस से मुलाकात की और सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही अनेक योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है। हर वर्ग और हर इलाके के विकास के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं तथा क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि जनता के प्यार व आशीर्वाद से केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार की हैट्रिक बनना तय है। इस मौके पर पार्षद संदीप दहिया, मोनू दहिया, सुमित, राकेश मास्टर, नवीन, प्रमोद, अनिल, परविंद्र, राजकपूर, सुमित्रा देवी, विजय, सागर, रविता, सुषमा, कविता, बिमला रानी आदि मौजूद रही।