कवि मास्टर महेंद्र ने अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में किया झज्जर का नाम रोशन

कवि मास्टर महेंद्र ने अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में किया झज्जर का नाम रोशन

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 21 फरवरी।  आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में चले 36 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला की छोटी चौपाल पर  झज्जर के मशहूर हास्य कवि मास्टर महेंद्र ने अपनी कॉमेडी से बाहर से आए पर्यटकों को खूब गुद गुदाया और झज्जर जिले का नाम रोशन किया।
उन्होंने लगातार आठ दिनों तक स्टैंड अप कॉमेडी करके लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। मेला परिसर में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एवं  पर्यटन विभाग हरियाणा के सौजन्य से छोटी चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस चौपाल पर ही मास्टर महेंद्र ने भी अपनी कला के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया।
काबिले गौर है कि हास्य कवि मास्टर महेंद्र लंबे समय से हास्य की दुनिया में अपनी पहचान बनाए हुए हैं हास्य कवि होने के साथ-साथ रंगोली के भी अच्छे कलाकार हैं । जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार करने वाली टीम के मेंबर लंबे समय से रहते आए हैं आजकल शिक्षा विभाग में हिंदी अध्यापक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनकी हास्य कलाकारी का बेहतरीन प्रदर्शन सूरजकुंड क्राफ्ट मेला में भी लोगों को देखने को मिला।
    जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना और डीईईओ सुभाष भारद्वाज ने उनकी बेहतरीन उपलब्धि के लिए  बहुत-बहुत बधाई दी।  

Leave a Reply