नफे सिंह राठी ने जन्मदिवस पर उपहार ना लेकर युवाओं को कलम भेंटकर मनाया अपना जन्मदिवस

नफे सिंह राठी ने जन्मदिवस पर उपहार ना लेकर युवाओं को कलम भेंटकर मनाया अपना जन्मदिवस

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ के लाइनपार में इंडियन नेशनल लोकदल की युवा इकाई से संबंध रखने वाले युवाओं की तरफ से एक सभा का आयोजन किया गया। सभा के आयोजन के दौरान सभी
युवाओं ने इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी को जन्मदिन की बधाई दी और निवेदन किया कि वो लाइनपार में आकर यहां के हालात देखें। युवाओं के बुलावे पर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी लाइनपार के कार्यक्रम में पहुंचें।  वहां जाकर देखा तो सैकड़ों युवाओं ने उनका जन्मदिन मनाने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। युवाओं के जोश को देखते हुए इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने उन सभी का धन्यवाद किया, जिन्होंने न केवल युवाओं से रूबरू होने का उन्हें मौका दिया, बल्कि वहां पर मौजूद सभी युवा साथियों से आह्वान भी किया कि आज से सभी युवा साथी सरकार द्वारा फैलाए जा रहे भ्रष्टाचार से बहादुरगढ़ की जनता को मुक्ति दिलाएंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन रामनिवास सैनी ने किया।
इस कड़ी में उन्होंने वहां मौजूद सभी युवाओं को कलम भेंट की और कहा कि हमेशा जब इतिहास बदलने की बात आई है तो युवाओं का हमेशा इसमें अहम योगदान रहा है। आजकल जिस हिसाब से भाजपा-जजपा सरकार आम आदमी के हकों पर कुठाराघात कर रही है। आज का  युवा बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से पहले ही तंग है । सभी युवाओं को मिलकर इस पूंजीपति व्यवस्था
को अपने हकों को पाने के लिए भाजपा-जजपा को  सत्ता से बेदखल करना पड़ेगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए आज के युवाओं को जोश के साथ होश से काम लेना पड़ेगा ।जनता को लूटने वालों के खिलाफ हमें कलम उठानी पड़ेगी और जब कलम की ताकत सच्चाई के रास्ते पर चलेगी तो भ्रष्टाचार व चोर लुटेरे स्वयं या तो इमानदारी से काम करने लग जाएंगे या
फिर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू होगी। उन्होंने कहा कि आज मैं जो कलम आप लोगों को भेंट कर रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि आप सभी युवा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में इंडियन नेशनल लोकदल का भरपूर साथ देंगे। प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि शहर और ग्रामीण इलाके में किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जल्द ही100 लोगों की टीम बनाई जाएगी। इस टीम का मकसद किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करना व करवाना रहेगा, ताकि आम जनता को आ रही दुख तकलीफों से निजात दिलाई जा सके। इस मौके पर प्रदीप सिन्हा, प्रवीण अरोड़ा, अजय कादियान, मनीष अहलावत, नगर पार्षद मोहित राठी, सोमबीर पिहवाल, अमित अहलावत, संजय जोवल, नवीन मलिक, सूरज सिंह, मास्टर सुखबीर सरोहा, हैप्पी बहराणा, अमित बहराणा, गुरदेव राठी, प्रदीप तंवर, राजेश गर्ग, कंवल सिंह यादव, रण सिंह तूर, राजू प्रजापतिसहित अनेक युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply