सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालो के किए गए चालान

सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालो के किए गए चालान

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक, धीरेन्द्र खड़गटा आयुक्त, नगर निगम, रोहतक के आदेशानुसार आज नगर निगम की सफाई शाखा की टीम द्वारा निगम क्षेत्र में निरीक्षण करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालो व गंदगी फैलाने वालो के चालान किए गये आयुक्त द्वारा बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक/डिसपोजल को न बेचने व गंदगी न फैलाने के लिए अपील की जा चुकी है परन्तु कुछ दुकानदार आदेशो की अवहेलना की जा रही है। आज अलग-अलग टीमों द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानो पर निरीक्षण किया गया व सिंगल यूज प्लास्टिक/डिसपोजल बेचने वालो व गंदगी फैलाने वालो के चालान किए गए। टीम सोनीपत रोड़, दिल्ली रोड़, शीला बाईपास के क्षेत्र आदि पर निरीक्षण कर चालान किए गए। नगर निगम की टीमो द्वारा 8 चालान 4000 रूपये के किए गए टीम द्वारा चालान आज केवल चेतावनी के रूप में किए गए है ताकि वे नियमो ही अवहेलना न करें। इस सप्ताह में टीमो द्वारा मुख्य बाजारो में निरीक्षण कर सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वाले थोक विक्रेताओ के चालान किए जायेंगें निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक सचिन व रमेश कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक कृष्ण लाल,परमजीत, संदीप राठी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply