
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
झज्जर ।
झज्जर जिले के झाड़ली गांव में स्थित एपीसीपीएल पावर प्लांट को ग्रीन एनवायरो सेफ्टी अवार्ड एवं समिट में पावर-थर्मल सेक्टर में सुरक्षा उत्कृष्टता के लिए प्लैटिनम अवार्ड प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह सम्मान संगठन की परिचालन सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण तथा सतत ऊर्जा उत्पादन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए दिया गया है। यह उपलब्धि पावर प्लांट में अपनाई गई मजबूत सुरक्षा व्यवस्थाओं, अच्छे कार्य तरीकों तथा कर्मचारियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण की देखभाल को सबसे अधिक महत्व देने वाली कार्य संस्कृति को दर्शाती है। यह पुरस्कार संगठन की ओर से श्री नटवर लाल कुमावत, वरिष्ठ प्रबंधक (सी एंड आई मेंटेनेंस) तथा श्री नितिन त्यागी, वरिष्ठ प्रबंधक (एएचपी) द्वारा ग्रहण किया गया।

