जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के खाद्य,नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
जिला के साथ साथ उपमंडल स्तर पर पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़: झज्जर।
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह जिला के साथ- साथ बहादुरगढ़, बेरी और बादली में उपमंडल स्तर पर भी पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आवश्यक तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि रोडवेज वर्कशॉप में 26 जनवरी को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के खाद्य,नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून, बेरी में दादरी के विधायक सुनील सतपाल सांगवान तथा उपमंडल बादली में जिला परिषद झज्जर के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि इस अवसर पर सभी विभागों के साथ साथ स्कूल व कॉलेजों में निरंतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों अभ्यास किया जा रहा है। जिसको 24 जनवरी को फाइनल रिहर्सल में अंतिम रूप दिया जाएगा।

