वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ : पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु गर्ग के दिशानिर्देशो अनुसार सेफ सिटी अभियान के तहत प्रभारी थाना महिला निरीक्षक प्रोमिला ने शीला बाईपास के पास स्थित एलन इंस्टीट्यूट मे छात्र/छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराधों बारे जागरूक किया गया। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को महिलाओ के विरुद्ध अपराध बारे जागरूक होना चहिये। प्रभारी थाना महिला ने छात्राओ को दुर्गा शक्ति एप व 112 इंडिया ऐप को मोबाइल में अपलोड करना चाहिए और इसका कैसे प्रयोग करना है इसके बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति गलत व्यवहार करता है तो बेझिझक पुलिस को शिकायत दें। इसके लिए उन्हें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। युवतियों को बस अपने मोबाइल से “दुर्गा शक्ति” एप का प्रयोग करना है। इसके चंद मिनट बाद पुलिस की टीम उनके पास होगी। इस एप की विशेष बात यह है कि आप इस पर रजिस्ट्रेशन के बाद पूरे प्रदेश में कहीं भी यदि अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है तो इसमें दिए गए लाल बटन को प्रयोग कीजिए, जल्द से जल्द डीएसआरएएफ के सबसे नजदीक प्वाइंट से आपको सहायता पहुंचाई जाएगी। आगे उन्होने 112 इंडिया ऐप के बारे मे बताते हुये कहा कि कोई भी महिला/लडकी गुगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से 112 इंडिया ऐप डाउनलोड कर सकती है। जिला पुलिस ने बताया कि ऐप मे आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन करने से किसी भी विकट स्थिति मे आपके द्वारा डायल 112 पर कॉल करने पर आपका विवरण डायल 112 पर पहले से मौजूद होगा व आपकी लोकेशन के हिसाब जो भी ईआरवी आपके आस-पास होगी व कम समय मे आपकी सहायता के लिये आपके पास पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि अगर आप ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करते है तो ऐप द्वारा ऑटोमेटिक तरीके से आपकी लोकेशन उठा ली जाएगी व पैनिक बटन दबाते ही नजदीकी ईआरवी के पास आपकी लोकेशन भेज दी जाएगी जो तुरंत आपके पास सहायता करने के लिए पहुंचेगी। सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक महिला के फोन में दुर्गा शक्ति ऐप, 112 इंडिया ऐप होनी बहुत जरूरी है।