वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ : रविवार को गांव छारा में आयोजित पुलिस पब्लिक मीटिंग के पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विशेष शिविर के दौरान ग्रामीणों के साथ साथ थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी के नेतृत्व में चौकी के जवानों ने रक्तदान किया। जरूरतमंदों की सेवा को मध्येनजर रखते हुए पुलिस के जवानों द्वारा बढ़-चढ़कर रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर से पूर्व गांव छारा में पुलिस पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस चौकी प्रभारी व चौकी के नौजवानों ने आमजन से रूबरू होते हुए उनका कुशलक्षेम व हाल-चाल पुछते हुए उनकी समस्याओं बारे जानकारी ली।
आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व इलाका में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्थानीय स्तर पर आमजन के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उपनिरीक्षक रणदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गांव छारा के मौजिज एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ जनसंवाद करते हुए उनकी समस्याओं बारे जानकारी ली गई। मीटिंग के पश्चात गांव छारा में ही जरूरतमंदों की सेवा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस चौकी के जवानों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालों में पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रणदीप सिंह व चौकी के अन्य जवान शामिल हैं।