नहरों पर चलाया सफाई अभियान 20 पॉलिथीन बैग भरे

नहरों पर चलाया सफाई अभियान 20 पॉलिथीन बैग भरे

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक, सुनो नहरों की पुकार मिशन के सदस्यों ने  छात्र और छात्राओं  के साथ  मिलकर रविवार को नहरों पर स्पेशल स्वच्छता कार्यक्रम  चलाया जिसमे 20 पोलोथिल बैग भरे और खड़े होकर भी लोगों को जल बचाने और उसे किसी भी प्रकार से प्रदूषित ना करने के प्रति जागरूक किया सुनो नहरों की पुकार मिशन के मुख्य संरक्षक एवं जाट कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ जसमेर सिंह द्वारा  विद्यार्थियों को अंधविश्वास और जल प्रदूषण के संदर्भ में पूर्ण जानकारी दी की किस प्रकार आप अपने अपने एरिया मे जाकर  लोगों को जागरूक कर सकते है मिशन से जुड़े हुए साईकलिस्ट् व् पर्यावरण प्रेमी मुकेश नैनकवाल ने बताया कि आज मिशन के साथ नैकीराम शर्मा कॉलेज और महर्षि दयानंद महर्षि दयानंद  विश्वविधालय के लगभग 10  बच्चों ने नहर की सफाई मे विशेष योगदान दिया उन्हें पर्यावरण को बचाने के लिए अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा साइकिल चलानी चाहिए उन्होंने  बताया कि मिशन  सितंबर 2021 से लगातार बिना किसी रुकावट के चलाया जा रहा है जिसमे रोजाना नहरों पर खड़े होकर, पार्को में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करना, एन एस एस, एनसीसी और वाईआरसी के कैंप में जाकर भी बच्चों को जागरूक किया जाना अन्य स्थानों पर जाकर भी लोगों को समझाना ड्राइंग कंपटीशन के माध्यम से आम लोगों तक पानी को बचाने और उसको प्रदूषित ना करने के बारे में समझाना आदि इस अवसर पर मिशन से जुड़े रिटायर्ड एग्रीकल्चर ऑफीसर डॉ रविंदर नांदल ने बच्चों को पानी के महत्व के बारे में बताया और उन्हें प्रेरित भी किया कि अपने आसपास पानी को बचाने में अहम योगदान दें इस स्वच्छता अभियान में डॉ जसमेर सिंह,मुकेश नैनकवाल, अजय हुड्डा, डॉ रविंद्र नांदल, डॉ दिनेश सिंह, अंजलि गोयत, सौरभ दहिया, हरीश चंद्र, मीनाक्षी,हार्दिक, विकास, मीनू, मुस्कान,पंकज शर्मा, और अरविंद भाटिया आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply