6 वाहन चोरी की वारदातें सुलझी

6 वाहन चोरी की वारदातें सुलझी

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक संजय पांचाल रोहतक में पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम (AVT) स्टाफ ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की 6 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों से इन वारदातों में चोरीशुदा 5 बाइक और 1 स्कूटी बरामद हुई है।AVT स्टाफ प्रभारी SI गोवर्धन सिंह ने बताया कि जनता कॉलोनी निवासी मोहित ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके आधार पर थाना शहर मे मामला दर्ज करके जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 30 जनवरी को मोहित अपनी बाइक पर सवार होकर हिसार-रोहतक रोड स्थित सत्यम गार्डन में गया हुआ था।मोहित अपनी बाइक को गार्डन के पास गली मे खड़ा कर अंदर शादी मे चला गया। अज्ञात युवक पीछे से उसकी बाइक चोरी करके फरार हो गए। मामले की जांच कर रहे मुख्य सिपाही सुनील ने आरोपी गढ़ी मोहल्ला निवासी पंकज व गांव मायना निवासी अंकित को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान आरोपियों ने बाइक व स्कूटी चोरी की वारदातों का खुलासा किया।

इन वारदातों का हुआ खुलासा

1. आरोपियों ने 25 अप्रैल 2022 को हॉली हार्ट अस्पताल के पास गली मे खड़ी बाइक को चोरी किया।

2. आरोपियों ने 20 मई 2022 को PGIMS में स्कूटी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

3. 6 अक्टूबर 2022 की रात ओल्ड ITI ग्राउंड के पास खड़ी बाइक चोरी करने की वारदात की।

4. आरोपियों ने गांव करौथा से बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

5. आरोपियों ने रुपया चौक से बाइक चोरी की।

6. 30 जनवरी को हिसार-रोहतक रोड स्थित सत्यम गार्डन के पास से बाइक चोरी की थी, जिसकी जांच के दौरान ही आरोपी पुलिस की पकड़ में आए है।

Leave a Reply