वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर,01 मार्च। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सैनिक तथा अर्ध सैनिक कल्याण राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव ने कहा कि झज्जर और रोहतक जिले सैनिकों की खान है,यहां की युवा पीढ़ी में देशसेवा का जज्बा कूट कूट कर भरा हुआ है। प्रदेश सरकार भी सैनिकों व उनके आश्रितों को पूरा मान सम्मान दे रही है।
सैनिक तथा अर्ध सैनिक कल्याण राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव बुधवार को झज्जर स्थित शहीद रविंद्र छिक्कारा चौक पर छठी बटालियन ग्रेनेडियर द्वारा कीर्ति चक्र विजेता शहीद लेफ्टिनेंट रविंद्र छिक्कारा, शहीद प्रमोद कुमार और शहीद राजपाल के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में जनसंवाद कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने तीनों महान देशभक्तों की प्रतिमाओं पर बारी-बारी से पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम, जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान सिंह, एसडीएम रविंद्र कुमार, छठी बटालियन के रिटायर्ड जनरल अभय गुप्ता सहित शहीदों के परिजनों ने भी पुष्प चढ़ाकर नमन किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शहीदों के आश्रितों को मान सम्मान देने की दिशा में सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। कारगिल युद्ध की बात हो या फिर कोई भी ऑपरेशन में शहादत देने वाले सैनिकों के परिजनों को नियमानुसार 50 लाख और 35 लाख रुपए की वित्तीय सहायता के साथ ही एक आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि देश सेवा में लगे सैनिकों और उनके आश्रितों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए।
रणबांकुरों की बदौलत हर भारतीय सुरक्षित
सैनिक तथा अर्ध सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि देश की आन-बान-शान के लिए सीमाओं पर तैनात हमारे रणबांकुरों की बदौलत आज हम सुरक्षित हैं। साथ ही युद्ध के दौरान शहादत देने वालों को वे नमन करते हैं जिन्होंने हमारे कल के लिए अपना आज न्यौछावर कर दिया। आज देश की जल-थल व वायु सेना हर परिस्थिति से निपटने के लिए और भारत देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए सजग प्रहरी के रूप में अपना योगदान दे रही हैं।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि शहीद देश की अमूल्य धरोहर होते हैं। शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आजादी के अमृत महोत्सव में उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि हरियाणा प्रदेश वीरों की भूमि है और देश की रक्षा में तैनात सैनिकों में झज्जर जिले की उल्लेखनीय भागीदारी है। उन्होंने कहा कि शहीद लेफ्टिनेंट रविंद्र छिक्कारा,शहीद राजपाल और शहीद प्रमोद कुमार ने देश के लिए जो बलिदान दिया है हम उनके सदैव ऋणी रहेंगे।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि भारतीय सेना का इतिहास हमेशा से ही गौरवशाली रहा है। झज्जर जिला की बात की जाए तो यहां के रणबांकुरों ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए हर लड़ाई में दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब दिया और उनकी करारी हार हुई। उन्होंने तीनों देशभक्तों के अलावा देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों व पूर्व सैनिकों को सलाम और शहीदों को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से सैनिकों व पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया है जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है।
इस मौके पर छठी ग्रेनेडियर के सीओ कर्नल मेहंदीरत्ता,आनरेरी कैप्टन सतबीर सिंह,शहीद लेफ्टिनेंट रविंद्र छिक्कारा के पिता डा रतन सिंह,माता कमला देवी,जिला सैनिक बोर्ड के सचिव विंग कमांडर एनसी शर्मा, सूबेदार महेंद्र ङ्क्षसह, महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चौहान, मनीष शर्मा नंबरदार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प चढाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।