अशोका इंटरनेशनल स्कूल में पारंपरिक लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

अशोका इंटरनेशनल स्कूल में पारंपरिक लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
बहादुरगढ़ ।
अशोका इंटरनेशनल स्कूल में लोहड़ी पर्व भारतीय लोक-परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात करते हुए बड़े उत्साह के साथ केवल शिक्षकों की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका विजय लक्ष्मी, चेयरमैन डॉ० अशोक शर्मा एवं प्रधानाचार्य जैनेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत लोहड़ी की पारंपरिक अग्नि प्रज्ज्वलन से हुई, जो नई फसल, समृद्धि और आपसी सद्भाव का प्रतीक है। विद्यालय में उपस्थित सभी सदस्यों ने तिल, मूंगफली, रेवड़ी आदि अर्पित कर सुख-शांति और उन्नति की कामना की। इस दौरान लोकगीतों की मधुर धुनों ने वातावरण को पूर्णतः पारंपरिक रंग में रंग दिया।
निर्देशिका, चेयरमैन एवं प्रिंसीपल ने लोहड़ी पर्व के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे पर्व हमारी जड़ों से जुड़े रहने और आपसी एकता को मजबूत करने का अवसर प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में पारंपरिक प्रसाद का आनंद लिया गया। यह आयोजन परंपरा, संस्कृति और सामूहिक सौहार्द की भावना को सुदृढ़ करने वाला रहा।

Leave a Reply