गांव छारा व मातन में विद्यार्थियों को यातायात नियमो व साईबर क्राईम बारे चौकी प्रभारी मांडोठी व सड़क सुरक्षा सैल की टीम ने किया जागरूक
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़।
यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से झज्जर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान लगातार जारी है। हरियाणा उदय आउटरीच प्रोग्राम के तहत पुलिस द्वारा आमजन तथा विद्यार्थियों को यातायात नियमों की पालना करने, साइबर अपराध से सुरक्षा तथा नशा मुक्ति बारे जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को गांव छारा तथा गांव मातन में स्थित स्कूलों में अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर जिला मे सड़क सुरक्षा नियमों व साईबर क्राईम बारे विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए सड़क सुरक्षा सैल के प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार, यातायात समन्वयक उप निरीक्षक सतप्रकाश व चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उपनिरीक्षक रणदीप सिंह की टीम ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देते उनका पालन करने बारे कहा गया। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।
वाहन चलाते समय यदि लापरवाही हुई तो कोई भी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को ट्रैफिक संबंधित कानूनी जानकारिया उपलब्ध कराई तथा सड़क दुर्घटना से बचने के लिए कई उपाय बताएं। उन्होंने कहा कि वाहन चालक को हमेशा अपने वाहन को धीमी गति और अपनी तय सीमा में ही अपनी लेन मे चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल और ऊंची आवाज में संगीत न बजाएं।
गाड़ी चलाते समय स्वयं सावधानी बरतें और दूसरों का बचाव करें। रात के समय अंधेरा होता है इसलिए इंडिकेटर और अपनी गाड़ी के ऊपर रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगानी चाहिए, जिससे कि सड़क दुर्घटना न हो और यात्रा भी सुरक्षित हो।
दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट अवश्य लगाना चाहिए। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल अवश्य करें। सडक दुर्धटना होने पर डायल 112 पर फोन करे। हर तरह के नशे से दूर रहें। अगर कोई नशा करता है तो उसे रोकना है। कोई नशा बेचता है तो पुलिस को सूचित करे। उन्होंने कहा कि यह बाते अपने पास ना रखकर विद्यार्थी अपने परिवार वालो व जानकारों को बताए।
उन्होंने साईबर क्राईम बारे जानकारी देते हुए किसी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर नंबर तुरंत 1930 नंबर डायल करने बारे जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को यातायात नियमों के संबंध में क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने बारे विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा यातायात नियमो बारे में सवाल- जबाव भी किए गए। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।