वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 16 फरवरी। अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी, जीडी, ट्रेड्समैन जिला रोहतक, झज्जर, पानीपत व सोनीपत के फार्मसिस्ट, नर्सिंग सहायक, नर्सिंग सहायक वेटनरी जो अंबाला जोन के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुके है। रोहतक भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 है।
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया मेंं शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है। उन्होंने बताया कि पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए हिदायते ज्वाइन इंडियन आर्मी की साइट पर उपलब्ध है। उन्होंने भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं का आह्ह्वïान किया है कि वे पहले साइट पर हिन्दी और अंगेजी में वीडियों को देखें, देखने उपरांत अपना सही बायोडाटा भरे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी कॉमन एंट्रैंस टेस्ट में पास हो जाते है तो आगे की प्रक्रिया रन और मैडिकल के लिए समय और तिथि की जानकारी साझा की जाएगी। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि अगर उम्मीदवारों को किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वे भर्ती कार्यालय रोहतक या दूरभाष नम्बर 01262-253431, फैक्स 01262-268568 औऱ हेल्पलाइन नंबर 8901384498 पर संपर्क कर सकते हैं।