वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक, भारतीय खेल प्राधिकरण, रोहतक के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में आयोजित किया जा रहे पहले खेलो इंडिया सब-जूनियर लड़कियों और एलीट महिला प्रतियोगिता के पहले दिन देशभर से आए सभी राज्यों के मुक्केबाजों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। देश भर से आई 600 से अधिक महिला प्रतिभागियों खेल प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता के पहले दिन के आयोजन में मुख्यअतिथि रोहतक के सीनियर डिप्टी मेयर राजू सहगल ने शिरकत की और इस आयोजन को रोहतक में आयोजन करने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों का आभार जताया।उन्होंने कहा कि रोहतक राष्ट्रीय स्तर के ऐसे आयोजन का सदैव सदैव स्वागत करता है और हम इसके लिए भारत सरकार के आभारी है।उनके साथ अंतराष्ट्रीय बॉक्सर विजय कुमार इन्पेक्टर हरियाणा पुलिस भी उपस्थित रहे प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय खेल प्राधिकरण के डेप्युटी डायरेक्टर जनरल श्रीमती एकता विश्नोई ने कार्यक्रम में शिरकत की और प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर साई की क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती ललिता शर्मा, साई के डायरेक्टर अश्वनी कुमार और रोहतक सेंटर के सहायक निदेशक सुधीर रेड्डी भी पहुंचे। DDG SAI श्रीमती एकता विश्नोई ने पूरे भारत से पहुंची महिला मुक्केबाजों को प्रोत्साहित करते हुए खिलाड़ियों को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाए दी। उन्होंने बताया की साई द्वारा आयोजित यह न केवल देश बल्कि भविष्य के अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देश को देने का काम करेगी इस मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी और अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी श्रीमती कविता चहल भी मौजूद रही।
पहले दिन प्रथम चरण के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दमखम
पहले दिन के प्रथम चरण के मुकाबलों में मुक्केबाजों के जोरदार खेल दिखाते हुए अपने मुक्कों से प्रतिद्वंदियों को छकाया देश के अलग अलग हिस्सों जैसे असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गुजरात, तेलंगाना और लद्दाख समेत 25 राज्यों से पहुंची महिला मुक्केबाजों ने बहुत बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया।
एक साथ 6 बॉक्सिंग रिंग का बनाया रिकॉर्ड
राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र रोहतक ने लगातार 6 रिंग एक ही प्रतियोगिता में खेल आयोजित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। देश में अभी तक की बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में 4 या इससे अधिक एक साथ रिंग एक ही प्रतियोगिता में देखने को आमतौर पर नहीं मिलता। इस मौके पर साई की क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती ललिता शर्मा ने बताया कि पूरे देश से काफी संख्या में खिलाड़ियों में भाग लेकर बॉक्सिंग खेल के प्रति रुचि दिखाकर एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। यह रोहतक और प्रदेश के लिए गौरव का विषय है की भारतीय खेल प्राधिकरण देश की बेटियों के लिए इतने बड़े खेल का सफल आयोजन कर पा रहा है।
6 रिंग में एक दिन में आयोजित हुए 200 से अधिक मुकाबले
पहले दिन के मुकाबले खत्म होने तक 400 से अधिक खिलाड़ियों के बीच 200 से अधिक मुकाबले आयोजित किए गए। मुक्केबाजों ने खूब पसीना बहाते हुए अपने आप को साबित किया। प्रथम चरण के राउंड नाक आउट मुकाबले हुए जिसमें हारे हुए खिलाड़ी अगले राउंड में नहीं जा सकेंगे जबकि जीते हुए खिलाड़ियों ने अगले राउंड में प्रवेश किया कल प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।