दिवंगत लीलो माई हिजड़ा की सातवीं पुण्यतिथि पर कीर्तन एवं भंडारे से तीन दिवसीय कार्यक्रम

दिवंगत लीलो माई हिजड़ा की सातवीं पुण्यतिथि पर कीर्तन एवं भंडारे से तीन दिवसीय कार्यक्रम

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक,नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल ने कहा कि लीलो माई हिजड़ा को यह शहर एक ममतामयी दानी के रूप में सदैव याद करेगा एक हीजड़े के रूप में उन्होंने इस शहर से जो नाम प्राप्त किया उस पैसे को इसी शहर में परमार्थ के कार्यों में उन्होंने इस्तेमाल किया राजू सहगल ने कहा कि  लीलो माई  असाधारण स्वरूप थी जिन्होंने सच्चे मन से जिसे जो भी आशीर्वाद दिया वह फलीभूत हुआ पूरा शहर उनके स्वभाव और उनके व्यक्तित्व से भली-भांति परिचित है उनके दरवाजे से कोई खाली हाथ कभी नहीं गया राजकमल सहगल दिवंगत महंत लीलो माई हिजड़ा की सातवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में गांधी कैंप में शुरू हुए  तीन दिवसीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे उन्होंने जहां शुरू हुए पाठ में सपत्नी भाग लिया और अरदास की इस अवसर पर लीलो माई के शिष्य महंत बाबू राम ने कहा कि उनके पास जो कुछ भी है वह सब शहर का है, उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु इस कार्यक्रम में भाग ले रहा है उन सभी को पुण्य प्राप्त होगा उन्होंने सभी शहर वासियों से आग्रह किया कि वह इस भंडारे में भाग लेकर खाएं भी और लेकर जाए भी इस अवसर पर समाजसेवी नीतू सहगल,पार्षद राधेश्याम ढल, ज्योतिषाचार्य  संदीप पाठक, गांधी कैंप बाजार के प्रधान विजय परुथी, तरुण सन्नी शर्मा , श्याम सचदेवा , सनी मिनोचा ,ज्योति, प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply