रोहतक, 5 नवंबर : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला की मंडियों में अब तक 22054.70 मीट्रिक टन धान तथा 6135.15 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की गई है। सोमवार को जिला में 2633.4 मीट्रिक टन धान व 622.50 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की गई।
अजय कुमार ने बताया कि रोहतक मंडी में 15976.90 मीट्रिक टन ग्रेड-ए किस्म का धान, महम मंडी में 4774.50 मीट्रिक टन 1509 एवं बासमती 1121 किस्म का धान तथा सांपला मंडी में 1303.30 मीट्रिक टन ग्रेड ए व 1509 किस्म का धान खरीदा गया है। मंडियों से अब तक लगभग 90 प्रतिशत धान का उठान किया जा चुका है। कलानौर मंडी में अब तक 2172.70 मीट्रिक टन बाजरा, महम मंडी में 1884.95 मीट्रिक टन बाजरा, रोहतक मंडी में 678.30 मीट्रिक टन बाजरा तथा सांपला मंडी में 1399.20 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की गई है। मंडियों से 85 प्रतिशत बाजरा का उठान किया जा चुका है।
किसान धान के अवशेष न जलाएं :- उपायुक्त अजय कुमार
उपायुक्त अजय कुमार ने किसानों का आह्वान किया है कि वे धान की फसल की कटाई के उपरांत फसल अवशेषों को आग न लगाएं। फसल अवशेषों को जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है तथा पशुओं के लिए चारे की कमी होती है। किसान फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन करें। फसल अवशेषों से पशुओं के लिए चारा भी बनाया जा सकता है तथा किसान कृषि यंत्रों की मदद से फसल अवशेषों की गांठ इत्यादि बनाकर बिक्री कर अतिरिक्त आय भी कमा सकते हैं। फसल अवशेषों को मिट्टी में मिलाकर भूमि की उपजाऊ शक्ति को भी बढ़ाया जा सकता है। फसल अवशेष जलाने वाले किसानों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है।