पंजाब के युवाओं को नशे से दूर करने व सिख धर्म के प्रचार में अपना ध्यान लगाएं अमृतपाल सिंह : खाल सा

पंजाब के युवाओं को नशे से दूर करने व सिख धर्म के प्रचार में अपना ध्यान लगाएं अमृतपाल सिंह : खाल सा

बीबी बलजिंदर कौर खालसा

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ कैथल (कृष्ण प्रजापति): हाल ही में अजनाला (पंजाब) के थाने पर अमृतपाल सिंह व उसके समर्थकों द्वारा एक सिख युवा को छुड़वाने हेतु किए गए हमले की निंदा करते हुए बीबी बलजिंद्र कौर खालसा, सरपरस्त हरियाणा सेवा सुखमनी सेवा सोसाइटी ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्रता की आड़ में किए गए किसी भी गलत काम को ठीक नहीं कहा जा सकता। सिख धर्म में श्री गुरु ग्रंथ साहिब से बड़ा कोई नहीं है, चाहे वह कोई भी क्यों ना हो। अमृतपाल ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की आड़ में जो किया है, उसकी वजह से सिंह संगत में रोष है। पंजाब सरकार व अकाल तख्त को इस घटना पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा करने की कोई हिम्मत ना करे। उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिखों को गुलाम कहकर आजादी की बात करता है पर शायद वह ये भूल गया कि हमारे गुरुओं ने इस देश की आन बान शान के लिए कुर्बानियां दी है। अमृतपाल विदेशी ताकतों के इशारों पर देश तोड़ने की बात कर रहा है, जिसे कोई भी सिख स्वीकार नहीं करेगा। अमृतपाल एक युवा है, उसे चाहिए कि वह पंजाब के युवाओं को नशे से दूर करने व सिख धर्म के प्रचार में अपना ध्यान लगाएं। बीबी बलजिंदर कौर खालसा ने बताया कि दमदमी टकसाल अजनाला के प्रमुख जत्थेदार अमरीक सिंह अजनाला ने भी अमृतपाल और उसके साथियों ने जिस तरह श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को ढाल बना कर उपयोग किया, उसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह सिख मर्यादा के विरुद्ध है, इसके लिए सिख संगठनों को आवाज उठानी चाहिए। गौरतलब है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को ढाल बनाने का विरोध अकाल तख़्त भी पर चुका है, कमेटी बनाने की भी घोषणा कर चुका है पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। पंजाब सरकार और पुलिस को भी ऐसे भड़काऊ मामलों पर रोक लगानी चाहिए ताकि प्रदेश में अमन व चैन बना रहे।

Leave a Reply